.png)
चमत्कार हर दिन
अभी साइन अप करें और हमारे साथ इस सफर में शामिल हों जाइएं जहां हर दिन आपको प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से लिखी गई प्रेरणादायक बातें पढ़ने के लिए मिलेगी। हम इसे 'चमत्कार हर दिन ' कहते हैं।

सलाम! आप एक चमत्कार हैं।

अनेक चमत्कार
बाइबल अनेक चमत्कारों से भरी हुई है जो एक जिंदा खुदा की गवाही देती है। वह ऐसा खुदा है जो नामुमकिन को मुमकिन बना देता है! वह आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को मिलाकर जोड़ता है और वह आपको बरकत देना चाहता है! "चमत्कार हर दिन" आपको यीशु मसीह पर ईमान रखने और उसकी उपस्थिति और ताकत का अनुभव करने में मदद करेगा।

हे यहोवा, मैं अपने मन को तेरी ओर उठाता हूँ

इस दुनिया में आपको मुसीबतों का मुक़ाबला करना पड़ेगा लेकिन हौसला रख, मैंने दुनिया पर जीत हासिल कर ली है

वक़्त की शुरुआत से पहले ही, हमें यह फ़ज़ल यीशु मसीह में दिया गया था

ईमान से जो भी हम ख़ुदा को देते हैं, वो उसे और भी ज़्यादा बढ़ा देता है

अँप
आप ई-मेल उपयोगकर्ता नहीं हैं? अपने फोन पर हर दिन प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए अँप डाउनलोड करें। यह अँप एप्पल और एंड्रॉइड डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

फेसबुक मॅसेंजर
चमत्कार हर दिन' अब फ़ेसबुक मॅसेंजर पर भी उपलब्ध है। साइन अप करें और हर दिन अपने फेसबुक मॅसेंजर के इनबॉक्स में एक चमत्कार के प्रोस्ताहान प्राप्त करें।

कॅमरॉन और जेनी से मिले
"हम कॅमरॉन और जेनी मेंडीस, इंडिया के लिये 'चमत्कार हर दिन' के लेखक हैं। आप हमें येशुआ मिनिस्ट्रीज से जानते होंगे, जिसकी स्थापना कॅमरॉन ने २००२ में कि थी और जिसके कई लिखे गये हिंदी मसीह गीत जैसे "येशु तेरा नाम सबसे ऊँचा हैं", "हम गाएं होसन्ना", "गाओ हालेलुया", "ले चल मुझे" और "तुमसा" के लिये प्रसिद्ध हैं।
कॅमरॉन, जो २० सालों से भी ज़्यादा एक वर्शिप लीडर और गीतकार रहे हैं, और जेनी, जो पहले एक वकील थीं और अब एक प्रचारक हैं, दोनो शादी के बाद 'येशुआ मिनिस्ट्रीज' के द्वारा सेवा कर रहे है। हमारे टीम के साथ मिलकर हमने दुनिया भर में सफ़र करके गीतों के ज़रिये सुसमाचार प्रचार किया हैं। हम पहले इंडिया में रहते थे और उसके बाद अमेरिका चले गए जहाँ कॅमरॉन एक वर्शिप-पास्टर के रूप में सेवा कर रहे थे, लेकिन अभी हम नेदरलॅंड्स में रहते हैं - जो जेनी की मातृभूमि है। परदेश में रहने के बावजूद, हमारा दिल आज भी देसी हैं और भारत के लिए जूनून से भरा हुआ हैं।
२०२० में हमने अपने ज़िन्दगी में सबसे बड़े इम्तिहान का सामना किया था जब हमारे १० महीने के बेटे, ज़ैक, को मस्तिष्क संक्रमण के कारण गंभीर बीमारी हो गई थी। आज भी, वह गंभीर रूप से अक्षम है और हम उसके पूरी तरह से ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। इस दर्दनाक सफ़र में से गुजरते हुए हमने हर समय येशु मसीह की प्रशंसा करना सिखा हैं - फिर वो चाहे दुनिया भर में सफ़र करके सुसमाचार प्रचार करते हुए हो या ज़ैक के साथ अस्पताल में बिस्तर के पास आंसू बहाते हुए, चाहे मंच पर खुदा की जय जयकार करते हुए हो या नींदहीन रातों का सामना करते हुए।
हमने जाना है कि ज़िंदगी का असली मतलब खुदा के साथ ही मिलता हैं, जो हमारी खुशियों और ग़मों, दोनों में हमारे करीब रहता है। दूसरों के मदद और सहानभूति के बिना, हमे इस मुश्किल और काँटों से भरी राह पर चलना नामुमकिन था। अब, हम आपका हात थामकर आपके ज़िन्दगी के सफ़र में शामिल होना चाहते है आपको हर दिन के प्रोत्साहन को भेजकर आपका यीशु मसीह पर ईमान मज़बूत करना चाहते हैं!
इंडिया में एक पास्टर के परिवार में बढ़ते हुए कॅमरॉन ने, खुदा के प्रति अपने माता - पिता की अटूट निष्ठा देखी, भले ही उन्हें खुदा की सेवा करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से सताया गया हो। इसी अनुभव की वजह से कॅमरॉन का एक ऐसा दर्शन था की, यीशु मसीह के सुसमाचार को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचा सके जिसे सताने पर भी थमा न सके - और ऐसे ही हुआ! 'येशुआ मिनिस्ट्रीज' के गीतों ने सोशल मिडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लाखों लोगों तक यीशु मसीह के सुसमाचार को पहुँचाया है।
यही दर्शन Jesus.net का भी है जो सुसमाचार ऑनलाइन के माध्यम से दुनियाभर में प्रचार करना है। हम बहुत ही उत्तेजित है क्योंकि हम साथ मिलकर सेवा में जुड़ गए है और इंडिया में 'चमत्कार हर दिन' को ला रहे हैं! "

अन्य भाषाओं में 'चमत्कार हर दिन'
क्या आप अपने मातृभाषा में चमत्कार हर दिन के प्रोस्ताहान को पढ़ना पसंद करते हैं? हम 'चमत्कार हर दिन' को भारत के विभिन्न भाषाओं में भेजते हैं और लगातार नई भाषाएँ जोड़ते रहते हैं।