• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 23 फ़र. 2025

ख़ुदा ताक़तवर हैं… अपनी मोहब्बत में

Publication date 23 फ़र. 2025

इस पूरे हफ़्ते, हमने ख़ुदा की ताक़त के कई पहलुओं को जाना हैं, लेकिन दोस्त , सबसे बेहतरीन पहलु को मैंने आख़िर में रखा है: ख़ुदा की ताक़तवर मोहब्बत❤️‍🔥

ख़ुदा की मोहब्बत इतनी ताक़तवर है कि उसने मौत और अंधकार की शक्ति को भी हरा दिया! उसी मोहब्बत की वज़ह से यीशु मसीह ख़ुद क़ुर्बान और फ़िरसे ज़िंदा हुआ।

“हमने जाना है की असल मोहब्बत क्या है: क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान कर दी।  *“क्योंकि ख़ुदा बाप ने सारे जहाँ से ऐसी मोहब्बत की, कि उसने अपना एकलौता बेटा यीशु मसीह को हमारे ख़ातिर कुर्बान किया, ताकि जो कोई उस पर ईमान रखें वह भस्म न हो, परन्तु फ़रावां और अब्दी ज़िंदगी हासिल करें " – यूहन्ना ३:१६  

इसी क़ुर्बानी ने हमे उसकी मोहब्बत से रूबरू और पाप से आज़ाद कर दिया है।(रोमियों ६:६-११

ख़ुदा की मोहब्बत से हमें न सिर्फ रिहाई मिलती है लेकिन साथ ही साथ हमारा जीवन परिवर्तन होता है और हम मुक़म्मल हो जातें हैं। यह मेरा एक पसंदीदा वाक्य है:

"आप जैसे भी हैं, ख़ुदा आपसे वैसे ही मोहब्बत करता हैं, लेकिन उसकी मोहब्बत की ताक़त आपको ज़रूर बदल देगी।" – मैक्स लुकाडो

ख़ुदा की मोहब्बत ताक़तवर है और वह हमें, जोर ज़बरदस्ती के ज़रिए नहीं, बल्कि क़ोमल और गहरे तरीके से ताक़तवर बनाता है, जिससे हमारा जीवन परिवर्तन होता हैं।

"प्रेम धीरजवन्त है, और कृपालु है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं, वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुँझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है। वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है। प्रेम कभी टलता नहीं;१ कुरिन्थियों १३:४-८  

सोचिए, अगर आपके अंदर ऐसी ताक़तवर मोहब्बत हो, तो आप कितने ताक़तवर हो सकते हैं? यह मुमकिन है। ख़ुदा चाहता हैं कि आप उसकी मोहब्बत से रूबरू और उसके हुबहू हो जाए।

दोस्त , एक साहसी प्रयास करें: १ कुरिन्थियों १३ की इन आयतों को फिर से पढ़ें, लेकिन जहां ‘प्रेम’ लिखा है, वहां पर अपना नाम पढ़े:उदाहरण के तौर पर: “दोस्त धीरजवन्त है, दोस्त कृपालु है, आदि...”

अब कैसा महसूस हो रहा हैं? यह पढ़कर आपने उस इंसान का वर्णन किया है जो ख़ुदा ख़ुद चाहता हैं कि आप बनें। यदि आप उसे इजाज़त दें, तो वह आपका जीवन परिवर्तन कर देगा। बस उसकी मोहब्बत के लिबाज़ को पहनते रहें! 🫶

(*इस प्रोत्साहन के कुछ आयत मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.