बे रोक मोहब्बत

आपको ज़िंदगी में क्या प्रेरित करता है और उसकी वजह क्या है? हर किसी की ज़िंदगी में कुछ ऐसा होता है जो उनके कार्योँ और ख्वाहिशों को बढ़ावा देता है, यहाँ तक कि यीशु मसीह के ज़िंदगी में भी ऐसा हुआ था!
इब्रानियों १२:२ “और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें; जिसने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्जा की कुछ चिन्ता न करके, क्रूस का दुःख सहा; और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा।”
ज़ाहिर है कि वो ‘ख़ुशी’ जो उसके आगे रखी गई थी, यीशु मसीह के लिए इतनी बड़ी प्रेरणा थी कि उसने हर तक़लीफ, यहाँ तक कि क्रूस की बेरहम मौत को भी सह लिया।
वो ख़ुशी क्या थी, जो इस आयत में लिखी है??
मेरे पास आपके लिए एक खुशख़बर है...... वो ख़ुशी आप खुद हैं! 😃
हमारे गुनाहों की माफी, ख़ुदा के साथ हमारा सुलह (रोमियों ५:८-११) और उसकी दुल्हन के रूप में हमारे साथ अनंत काल बिताने की योजना, (इफिसियों ५:२५-२७), यही वो ख़ुशी थी जो यीशु मसीह के सामने रखी गई थी।
“मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूँ, अब मैं जीवित न रहा, पर मसीह मुझ में जीवित है; और मैं शरीर में अब जो जीवित हूँ तो केवल उस विश्वास से जीवित हूँ जो परमेश्वर के पुत्र पर है, जिस ने मुझ से प्रेम किया और मेरे लिये अपने आप को दे दिया।”– गलातियों २:२०
हमारे प्रति यीशु मसीह की मोहब्बत बे रोक थी, यहाँ तक कि मौत भी उसे रोक न पाई। अब, हम भी उसके लिए बे रोक बन सकते हैं!
“येशु ने हमारे लिए अपने को बलि चढ़ाया, जिससे वह हमें हर प्रकार की बुराई से मुक्त करें और हमें एक ऐसी प्रजा बनायें, जो शुद्ध हो, जो उनकी अपनी हो और जो भलाई करने के लिए उत्सुक हो।” – तीतुस २:१३-१४
जैसे यीशु मसीह हमारे लिए पूरी तरह समर्पित था वैसे ही हम भी उसके प्रति पूरी तरह समर्पित रहें।
दोस्त , इस हफ़्ते हम साथ मिलकर यह जानेंगे कि ख़ुदा के लिए बे रोक होने का मतलब क्या है। 💪🏽
यह गीत यीशु मसीह की बे रोक मोहब्बत और क्रूस पर उसकी जीत का जश्न मनाता है। एक ख़ास बात यह है: पूरी वीडियो को एक ही टेक में शूट किया गया है।

