• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 22 फ़र. 2025

ख़ुदा ताक़तवर हैं… अपनी वफ़ादारी के ज़रिए

Publication date 22 फ़र. 2025

आज कल वफ़ादारी बहुत कम दिखाई देती है। इंटरनेट और ऑनलाइन डेटिंग के ग़लत इस्तेमाल से और हर तरफ़ फ़ैले हुए प्रलोभनों के बीच, फ़रेब और धोके की कहानियाँ आम हो गई हैं। 

“बहुत से मनुष्य अपनी कृपा का प्रचार करते हैं; परन्तु सच्‍चा पुरुष कौन पा सकता है?” - नीतिवचन २०:६

वफ़ादारी सिर्फ़ असाधारण ही नहीं है, यह दिव्य भी है। राजा दाऊद ने ख़ुद ख़ुदा की वफ़ादारी को पहचाना और महसूस किया, जब उसने कहा: “मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूँ; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े माँगते देखा है।” - भजन संहिता ३७:२५

दोस्त , क्या आप जानते हैं कि ख़ुदा अपनी वफ़ादारी को आपके प्रति कैसे साबित करता हैं?

दोस्त , क्या आप कभी फ़रेब और धोके के शिकार हुए हैं? क्या आप बेवफ़ाई, नामंज़ूरी या विश्वासघात के ज़ख्म लिए चल रहे हैं? आज ख़ुदा आपको उसकी बेमिसाल वफ़ादारी की याद दिलाना चाहता हैं!

“तेरे आगे-आगे चलनेवाला प्रभु है। वह तेरे साथ होगा। वह तुझे निस्‍सहाय नहीं छोड़ेगा। वह तुझे त्‍याग नहीं देगा। मत डर! निराश नहीं हो!”व्यवस्थाविवरण ३१:८ 

दोस्त आप हमेशा ख़ुदा पर ऐतबार कर सकते हैं! वो आपको कभी नहीं भूलेगा, उसकी मोहब्बत, वचन और वादे क़ायम के हैं। वह आपको कभी दगा नहीं देगा।

आइए, मिलकर दुआ करें:“हे आसमानी पिता, मैं तेरे वफ़ादारी के लिए शुक्रगुज़ार हूँ। इस फ़रेबी और धोका देनेवाले ज़माने के बिच, मुझे पूरा यक़ीन है, तू ही भला है और तेरे वादें क़ायम के हैं। मैं अपने अस्थिर स्वभाव के लिए माफ़ी माँगता हूँ। मुझे यीशु मसीह के जैसे बनने में मदद कर। आमीन।”

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.