एक यादगार चमत्कार

हाँ!!! ‘चमत्कार हर दिन‘ का पहला दिन आखिरकार आ ही गया! 🙌🏾हमें बहुत खुशी है कि आपने हमारे साथ इस में शामिल होने का निर्णय लिया है।
आप सोच रहे होंगे, “यह ‘चमत्कार हर दिन’ क्या है?" बहुत सरल है: हम आपको हर दिन एक ई-मेल भेजेंगे जिससे आपको प्रेरणा मिलेगी और खुदा पर आपका ईमान बढ़ने में मदद करेगा - यह हर दिन एक 'चमत्कार' की तरह होगा, अगर आप इसे इस रूप में देखना चाहें तो। जब आप ‘चमत्कार’ के बारे में सोचते हैं, तो आप शायद बाइबल में यीशु मसीह के द्वारा किए गए अद्भुत चमत्कार की कल्पना कर रहे हैं नाही ‘चमत्कार हर दिन’ के प्रोस्ताहन को जिसकी तुलना में बहुत छोटीसी बात हैं (मत्ती ८-१४, लूका ५-८ और मरकुस ५-८), या यूहन्ना ६:१-१५ में ५००० लोगों को खिलाने का चमत्कार।
हाँ, हमारे प्रोस्ताहन के ई-मेल, यीशु मसीह के अद्भुत कार्यों के सामने प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमे उम्मीद हैं कि खुदा इनका उपयोग शक्तिशाली रूप से करेगा। वास्तव में, ‘चमत्कार हर दिन’ २०१६ से मौजूद है और इसे रोज़ाना २३ अलग-अलग भाषाओं में दुनियाभर में भेजा जाता है। आज तक इस से अनगिनत लोग आशीषित हुए हैं और उन्होंने सच्चे आत्मिक परिवर्तन का अनुभव किया है:यहाँ कुछ गवाहियाँ हैं...
“‘चमत्कार हर दिन’ ने मेरी आत्मिक जिंदगी को बढ़ने में बहुत मदद किया है। मैंने जिंदगी में आशा खो दी थी जब मैंने अपनी नौकरी खो दी, मेरी पत्नी का गर्भपात हुआ था और मेरे बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था - लेकिन ‘चमत्कार हर दिन’ के ज़रिये मेरे दिलको राहत मिली है और मैंने जिंदगी के हर मुश्किलों में धैर्य रखना और यीशु मसीह में उम्मीद से जीना सीखा है।” – रॉबर्ट, यू.एस.ए
“इन ई-मेल्स ने मुझे और अधिक विश्वास से चलने में मदद की, जब सबकुछ धूँधलासा लगता था, तब भी खुदा पर ईमान रखने में सहायता हुई। यह मुझे देखने में मदद करता है कि मैं खुदा के लिए कितना महत्वपूर्ण हूँ, भले ही कोई मेरी परवाह न करे। खुदा का शुक्रिया, जिसने आपके जरिये मुझे जिंदगी की एहमियत की समझ दी।” – मोडुपे, नाइजीरिया
दोस्त , हम वास्तव में सम्मानित महसूस करते हैं कि हम भारत देश के लिए 'चमत्कार हर दिन' के लेखक और आवाज़ हैं। यह बेहद खूबसूरत बात है, कि आप यहाँ हैं, क्योंकि:

