आप एक चमत्कार हैं!!

आप खास, अनोखे, और क़ीमती हैं। आपकी ज़िंदगी और आपका वजूद न कोई ग़लती है न ही एक इत्तेफ़ाक़। खुदा ने आपको तब से अपने ज़ेहन में रखा है जब से इस दुनिया को रचाया और आपको उसके मोहब्बत का केंद्र बनाया है।
"उसने हमें जगत की उत्पत्ति से पहले उसमें चुन लिया कि हम उसके सामने प्रेम में पवित्र और निर्दोष रहें, और उसने अपनी इच्छा के भले उद्देश्य के अनुसार अपने लिए पहले से ठहराया कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों," - इफिसियों १:४-५
हम चाहते हैं कि आप इसे हमेशा याद रखें, इसलिए हम अपने ई-मेल को इस वाक्य के साथ समाप्त करते हैं: 'आप एक चमत्कार हैं!'
कल हमने सीखा कि चमत्कार की परिभाषा ''खुदा को समर्पित एक असाधारण और स्वागत योग्य लमहा है।” यह आपके लिए भी लागू होता है, क्योंकि:
-
आप असाधारण हैं और सबसे महान खुदा के बच्चे हैं! "क्योंकि तुम परमेश्वर के पुत्र हो, सो उसने तुम्हारे हृदयों में पुत्र की आत्मा को भेजा। वही आत्मा “ हे अब्बा , हे पिता” कहते हुए पुकारती है। इसलिए अब तू दास नहीं है बल्कि पुत्र है और क्योंकि तू पुत्र है, इसलिए तुझे परमेश्वर ने अपना उत्तराधिकारी भी बनाया है।" – गलातियों ४:६-७
-
आपका यहाँ स्वागत हैं। हम बेसब्री से आपकी कहानी सुनना चाहते हैं! यह दो-तरफा संवाद का रास्ता है तो बेझिझक उत्तर दीजिए; हम, या हमारे ‘चमत्कार हर दिन’ के परिवार का कोई सदस्य, आपको जवाब जरुर देगा।
-
आप खुदा को समर्पित हैं;दोस्त , खुदा ने आपको अपने स्वरूप में बनाया हैं (उत्पत्ति १:२६-२८), आपको आश्चर्यजनक और अद्भुत रीति से रचा गया है। (भजन १३९:१४), उसके हातों से बनाए हुए हैं और यीशु मसीह में रचाया गया एक उत्कृष्ट कृति है (इफिसियों २:१०)
दोस्त , हमारे साथ यह एलान करें:
"मैं खुदा के रूप में बनाया गया और उसकी आश्चर्यजनक और अद्भुत रचना हूँ। मैं अब गुलाम नहीं बल्कि यीशु मसीह में एक उत्कृष्ट कृति और सबसे महान खुदा का बच्चा हूँ। मैं उसके राज्य का वारीस और हकिकत में एक चमत्कार हूँ!"

