ये दोस्ती

क्या आप एक अच्छे या बुरे दोस्त हैं? अच्छे दोस्तों का होना बहुत जरुरी हैं लेकिन अच्छे दोस्त पाने के लिए आपको भी एक अच्छा दोस्त बनना पड़ता है। एक अच्छा दोस्त होने का मतलब क्या हैं?
अय्यूब २:११-१३ में से हमें इस बारे में बहुत अच्छी समझ मिलती हैं। अय्यूब के तीन दोस्तों की शुरूआत बहुत अच्छी थी। जब उनको अय्यूब की मुश्किलों के बारे में पता चला तो वो सब तुरंत उससे मिलने के लिए निकलते हैं, ताकि वे उससे दिलासा और सांत्वना दे सकें। उसकी दुखद स्थिति देखकर, उन्होंने सात दिनों और सात रातों तक बिना एक लब्ज कहे उसके साथ आँसू बहाया और शोक मनाया।
रोमियों १२:१५ में लिखा हैं “आनन्द करनेवालों के साथ आनन्द करो, और रोनेवालों के साथ रोओ।” - और अय्यूब के दोस्तों ने शुरूआत में यही किया। जब आपके दोस्त गम के साए में होते हैं, तो सबसे अच्छा काम आप यह कर सकते हैं कि उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके गम में ऐसे शामिल हो जाये जैसे कि वह आपका खुद का गम हो।
यहाँ एक बात है जिससे हमे बचने की जरूरत हैं, जो अय्यूब के दोस्तों ने बाद में किया; उन्होंने अय्यूब की मुसीबतों को ऐसे समझा और मान लिया कि यह उसके पाप के कारण हुआ हैं। जब वे ऐसा करने लगे, अय्यूब और ख़ुदा उनसे अधिक निराश हो गए। अय्यूब ४२:७ में ख़ुदा ने अय्यूब के दोस्तों से कहा, “मेरा क्रोध तुम पर भड़का है, क्योंकि जैसी ठीक बात मेरे दास अय्यूब ने मेरे विषय कही है, वैसी तुम लोगों ने नहीं कही।”
जब आप किसी दोस्त को सलाह दें, तो अपने अल्फाजों और कार्यों से ख़ुदा की मोहब्बत को जताए, उनको उत्साहित करें और ख़ुदा की महानता को बताए। उनके और आपके ज़िंदगी में ख़ुदा ने जो अद्भुत काम किए हैं, उनकी याद दिलाएं!
दोस्त , क्या आज आपके किसी दोस्त को प्रोत्साहन की जरूरत हैं? अच्छा दोस्त बनने का एक अच्छा तरीका यह हैं कि आप उनके लिए दुआ करें और उनकी इजाजत से, उन्हें इस ई-मेल से जुड़ने के लिए न्योता दे ताकि वे भी हर दिन एक चमत्कार से बरकत पाए।

