• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UR Urdu
Publication date 24 जन. 2025

माफ़ी एक वरदान है

Publication date 24 जन. 2025

मुझे व्यक्तिगत अनुभव से पता है कि गहराई से और नाइंसाफी से चोटिल होने के बाद माफ़ करना कितना मुश्किल हो सकता है। फिर भी, मैंने यह अनुभव किया है कि माफ़ी किस तरह आज़ादी और सुकून लाती है और मैं चाहता हूं कि आप भी इसे महसूस करें।

"माफ़ी वो चाबी है जो नाराजगी के दरवाज़े और नफ़रत के हाथकड़ियों को खोलती है। यह वो ताक़त है जो कड़वाहट की ज़ंजीरों और ख़ुदगरज़ी की बेड़ियों को तोड़ती है।" – कोरी टेन बूम

“जो लोग परमेश्‍वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं (रोमियों ८:२८:)।” सभी बातों  में दर्दनाक और अक्षम्य चीजें भी शामिल हैं। वह राख से कुछ सुंदर बना सकता है और ग़म को खुशी में तब्दील कर सकता है (यशायाह ६१:३-४:)। माफ़ी ख़ुदा के परिवर्तनकारी शक्ति के लिए रास्ता तैयार करती है। ग्लेडिस स्टेंस, एलिज़ाबेथ इलियट और कोरी  टेन बूम की कहानियाँ दिखाती हैं कि कैसे ख़ुदा ने इन महिलाओं को माफ़ी के बाद अपनी बादशाहत में ताक़तवर तरीक़े से इस्तेमाल किया।

सिर्फ़ खुला हाथ नई बरकतें हासिल कर सकता है। अगर हम माफ़ी का इनकार करते हैं, तो हम ख़ुदा से कहते हैं, 'ऐ ख़ुदा, तेरी भलाई के बजाय, मैं अपने गम को कस कर पकड़ना चाहता हूं।'

आपके लिए ख़ुदा का सबसे बड़ा तोहफ़ा आपके गुनाहों की माफ़ी है, लेकिन दूसरों को माफ़ न करने से ख़ुदा की माफ़ी आपके तरफ रुक जाती है। मत्ती ६:१४-१५ में लिखा है, "इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा। और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे, तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा।"

दोस्त , जब हम माफ़ी का प्रयास करते हैं, तो ख़ुदा से यह दुआ कहें: 'आज, मुझे सच्चाई से माफ़ करने में मदद कर। छोड़ देने, जाने देने, समर्पण करने और कड़वाहट को छोड़ने में, ताकि मेरा दिल आज़ाद और हल्का महसूस करे। मुझे तेरे सुकून में लपेट लेने के लिए शुक्रिया। यीशु मसीह के नाम में, आमीन!' 

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.