• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 16 फ़र. 2025

आप ख़ुदा की नज़र में कीमती हैं

Publication date 16 फ़र. 2025

जिस समाज में हम रहते हैं, वहां एक इंसान की हैसियत उसके शिक्षा का स्तर, धन-दौलत और चाल-चलन से तय की जाती है। क्या आपको कभी ऐसे तराज़ू से तौला गया है या आपने दूसरों को तौला हैं?

अगर आपको आपकी हैसियत की वजह से कभी समाज ने ठुकराया हैं, तो यह याद रखें: आपकी क़ीमत इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कौन या क्या हैं, बल्कि इस पर कि आप किसके हैं... आप ख़ुदा के हैं! उसके प्रिय, उसके बच्चे, उसकी सर्वोत्तम रचना है (इफिसियों २:१०)

“निश्‍चय जानो कि यहोवा ही परमेश्‍वर है! उसी ने हम को बनाया, और हम उसी के हैं; हम उसकी प्रजा, और उसकी चराई की भेड़ें हैं।”भजन संहिता १००:३ 

आप कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं हैं, बल्कि आपका पृथ्वी पर आगमन ख़ुदा ने पहले से ही तय किया था! बाइबल हमें यह बताती है:

“जब मैं गुप्‍त में बनाया जाता, और पृथ्वी के नीचे स्थानों में रचा जाता था, तब मेरी हड्डियाँ तुझ से छिपी न थीं। तेरी आँखों ने मेरे बेडौल तत्व को देखा; और मेरे सब अंग जो दिन दिन बनते जाते थे वे रचे जाने से पहले तेरी पुस्तक में लिखे हुए थे।”भजन संहिता १३९:१५-१६ 

अगर क़ायनात का बनानेवाला यह ऐलान करता है कि आपकी ज़िंदगी मायने रखती है, तो कौन इससे इनकार कर सकता है?

बस इसी सत्य को मानें और क़ुबूल करें: ख़ुदा आपसे बेशर्त मोहब्बत करता है।

  • आप एक बरक़त हैं: अपने घरवालों, दोस्तों और सहकर्मियों के लिए।
  • आप वह ज़रिया हैं: जिसके द्वारा ख़ुदा उनके दिलों और ज़िंदगीयों में दाख़िल होना चाहता है!
  • आपको चुना गया है: ताकि आप ख़ुदा की मर्जी को उसकी रहमत से भरे उद्देश के मुताबिक़ पूरा करें। 

दोस्त जब संदेह अचानक आपके ख़यालों में आयें तो उसे ठुकराकर यह ऐलान करें:“ऐ ख़ुदा, तेरा शुक्रिया कि तूने मुझे अपनाया है और मेरे जनम से पहले ही मुझे चुना लिया हैं... मुझे यह हमेशा याद दिला कि तू मुझसे बेशर्त मोहब्बत करता है। यीशु मसीह के नाम से, आमीन।”

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.