मेरा राज्य इस जहान का नहीं है

इस हफ़्ते "रब दा हिसाब" की सीरीज आपको कैसे लग रही हैं?
कल हमने देखा कि कैसे ख़ुदा ने गिदोन की फ़ौज को ३२,००० से घटाकर सिर्फ़ ३०० सैनिकों तक सीमित की, ताकि वह अनगिनत दुश्मन सेना को पराजित कर सके!!
नए नियम में, यीशु मसीह इसे और भी आगे बढ़ाता हैं; पूरी दुनिया पर "जीत" पाने के लिए, वह अपने चेलों को सिर्फ़ दो-दो करके भेजता हैं: 😳
“उसने बारहों को अपने पास बुलाया और उन्हें दो दो करके भेजने लगा; और उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया।” – मरकुस ६:७
उनका मक़सद? सारे जहान में ख़ुदा के राज्य का एलान करना था (मत्ती २४:१४)।
इतिहास में कई राजाओं और सेनापतियों ने दुनिया पर हुक़ूमत करने की कोशिश की हैं; जैसे बाइबल के समय - रोमन देश के लोग, १९ वीं सदी में - नेपोलियन बोनापार्ट या दुसरे विश्व युद्ध में - हिटलर और नाज़ी जर्मनी लोग। उन सभी ने अपनी हुकूमत स्थापित करने के लिए हिंसा, जुल्म और ताक़त का इस्तेमाल किया।
‘रब दा हिसाब’ एक ऐसे राज्य की स्थापना करना है, जिसमें फ़ौज का ज़ोर नहीं, बल्कि चेलें बनाकर उन्हें सारे जहान में सुसमाचार का शोर करने भेजना हैं।
आसमानी हुकूमत क़ायम की और अब तक की सबसे बड़ी और ताक़तवर है, जिसका अंदाज़ा भी लगाना नामुमकिन हैं !! यह एक ख़ास और बेहतरीन राज्य है।:
“यीशु ने उत्तर दिया, कि मेरा राज्य इस जगत का नहीं, यदि मेरा राज्य इस जगत का होता, तो मेरे सेवक लड़ते, कि मैं यहूदियों के हाथ सौंपा न जाता: परन्तु अब मेरा राज्य यहां का नहीं।” – यूहन्ना १८:३६
“क्योंकि परमेश्वर का राज्य खाना और पीना नहीं बल्कि धार्मिकता, मेल और पवित्र आत्मा में आनंद है।” – रोमियों १४:१७
दोस्त , आप और मैं इस अद्भुत राज्य का हिस्सा बनने और इसका सुसमाचार पूरी दुनिया में फैलाने के लिए बुलाए गए हैं:
“फिर उसने उनसे कहा,“सारे जगत में जाओ और समस्त सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।” – मरकुस १६:१५
ज़हनसीब हैं हम कि ख़ुदा ने हमे उसके अज़ीम मंसूबे में शामिल किया है!

