यहोवा मेरे लिये सब कुछ पूरा करेगा

आप हर रोज़ अपने इनबॉक्स में हमारे नाम देखते होंगे, तो हमने सोचा कि शायद अब वक्त आ गया है कि आप हमें थोड़ा और बेहतर तरीके से जानें।
मैं आपको अपना परिचय देना चाहता हूँ - मैं कॅमरॉन हूँ। मेरी पत्नी, जेनी, कल अपने बारे में थोड़ी जानकारी साझा करेंगी। हम दोनों मिलकर पूरे भारत देश के लिए 'चमत्कार हर दिन' के लेखक और आवाज़ हैं। 😃
यह मेरे बारे में कुछ दिलचस्प बातें है:मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन है और मैं इसे कई घंटों तक खेल सकता हूँ। मैंने १८ साल की उम्र में पहला आराधना गीत "येशु तेरा नाम सबसे ऊँचा हैं" लिखा था और मटन बिर्याणी मेरा सबसे पसंदीदा खाना है।
बाइबल में भजन संहिता १३८:८ मेरे सबसे पसंदीदा पदों में से एक है। "यहोवा मेरे लिये सब कुछ पूरा करेगा।"यह आयत मेरी जिंदगी में एक मार्गदर्शक रोशनी बनकर रही है। कई मुश्किलों के दौरान, मैंने देखा है कि किस तरह से ख़ुदा ने हर चीज़ को अपने वक़्त पर पूरा किया और रोमियों ८:२८ के अनुसार, सारी बातें मिलाकर भलाई ही को उत्पन्न किया हैं।मैं २० से अधिक वर्षों से एक वर्शिप लीडर और गीतकार रहा हूँ, और ‘येशुआ मिनिस्ट्रीज़ ‘ से जाना जाता हूँ, जो कि हिंदी आराधना के सफल गीतों से मशहूर है जैसे:"येशु तेरा नाम सबसे ऊँचा है," "हम गाएँ होसन्ना," "गाओ हल्लेलुयाह," "ले चल मुझे," और "तुमसा।"भारत में एक पास्टर के परिवार में बढ़ते हुए, मैंने अपने माता - पिता की खुदा के प्रति अटूट निष्ठा देखी, भले ही उन्हें खुदा की सेवा करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से सताया गया हो। मेरा एक ऐसा दर्शन था की, मैं यीशु मसीह के सुसमाचार को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचा सकु और जिसे सताने पर भी थमा न जा सके - और ऐसे ही हुआ! 'येशुआ मिनिस्ट्रीज' के गीत सोशल मिडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँच चुके हैं।
जनवरी २०२४ में, जेनी और मेरी, जीसस.नेट की टीम से मुलाकात हुई, जो ‘अ मिरॅकल एव्री डे’ के पीछे की संस्था है। हमें एहसास हुआ कि हमारा दर्शन एक जैसा है और हमारा मकसद ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से सुसमाचार को फैलाना है। हमने उनके साथ जुड़ने का फैसला किया और भारत में ‘अ मिरेकल एव्री डे’ को 'चमत्कार हर दिन' के रूप में लाया। यह उसकी शुरुआत थी।

