• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 23 जन. 2025

माफ़ करना यह ख़ुदा का आदेश है

Publication date 23 जन. 2025

क्या आपको पता है कि मेरी पत्नी जेनी, डच हैं? मुझे लगता है कि वह अब तक की सबसे महान डच महिला हैं, हालाँकि हो सकता है मैं थोड़ा पक्षपाती हूं… 🤪 लेकिन अगर आप दूसरों से पूछेंगे, तो शायद कई लोग कोरी टेन बूम  का ज़िक्र करेंगे।

दुसरे विश्व युद्ध के दौरान, कोरी और उनके परिवार ने यहूदी लोगों को, जर्मन नाज़ियों से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। अंततः उन्हें पकड़ लिया गया और एक कंसंट्रेशन कैंप में क़ैद कर लिया गया, जहां उन्होंने भूख, कड़ाके की ठंड, जबरन मज़दूरी, बीमारी, और गंदगी जैसे कठिन हालातों का सामना किया। इन कठिनाइयों और बेरहम परिस्थितियों का सामना करते हुए, कोरी के  पिता और बहन की मृत्यु हुई। इन सबसे ऊपर, उनकी गरिमाको उनसे छीन लिया गया और जेल के पहरेदारों द्वारा नियमित रूप से दुर्व्यवहार और अपमान का सामना करना पड़ा।

कोरी ने जो पीड़ा दूसरों के हाथों बर्दाश्त की, वह हमारी सोच से भी परेहै। फिर भी, युद्ध के बाद, उन्होंने पूरी दुनिया में यात्रा की और माफी का संदेश दिया। उनकी सेवकाई ने कई होलोकॉस्ट से बचे लोगों और उनके पूर्व उत्पीड़कों के बीच सुलह को सुगम बनाया।"

अपनी एक यात्रा के दौरान, वह एक ऐसे पहरेदार से मिलीं जिसने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था।

"जब मेरे भीतर गुस्से और बदले की भावनाएँ उबल रही थीं... मैंने दुआ की, 'मुझे माफ़ कर और मुझे उसे माफ़ करने में मदद कर।' ... मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ, न ही गर्मजोशी की एक छोटी सी चिंगारी और न ही दया। इसलिए मैंने फिर से शांत होकर दुआ की। 'यीशु मसीह, मैं उसे माफ़ नहीं कर सकती। मुझे अपनी माफी दे।' जब मैंने उसका हाथ थामा तो सबसे आश्चर्यजनक बात हुई। मेरे कंधे से लेकर मेरी बांह और हाथ तक एक धारा मुझसे होकर गुजरने लगी और अचानक मेरे दिल में उस व्यक्ति के लिए एक प्यार उमड़ पड़ा, जिसने मुझे लगभग व्याकुल कर दिया।” (पुस्तक 'द हाइडिंग प्लेस' से कॉरी टेन बूम)

दोस्त , माफ़ करना ख़ुदा का आदेश है इफिसियो ४:३२ और वह हमें इसे निभाने की ताक़त भी देता हैं। आइए कुछ दिन पहले की सूची को देखें और कोरी जैसे दुआ साथ में करें:

‘यीशु मसीह, मुझे माफ़ कर और मुझे _______ को माफ़ करने में मदद कर। मैं उसे माफ़ नहीं कर सकता; मुझे अपनी माफी दे।’

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.