ईमान के जरिये यीशु मसीह आपके दिल में हाजिर है

आज आप कैसे हैं? बाइबल में से 'वो पाच एक काम’ देखने का आज तिसरा दिन हैं। क्या आपका पहला या दूसरा दिन छुट गया है? कोई बात नहीं, आप वो सारे इस लिंक पर पा सकते हैं।
पूरी दुनिया में मेरा सबसे पसंदीदा खेल बैडमिंटन है और मैं कई घंटों तक खेल सकता हूँ। कभी-कभी मैं मजाक में अपनी पत्नी से कहता हूँ “काश मैं पूरे दिन और हर दिन सिर्फ बैडमिंटन खेल पाता”।
दोस्त क्या आपको ऐसा ही कुछ पसंद है जिसमे आप पूरा दिन बिता सकते हैं?भजन संहिता २७:४ के अनुसार, खुदा के घर खुदा के साथ वक्त बिताना, यही दाऊद को सबसे ज्यादा पसंद था:
“मेरी खुदा से यही है आरजू, की बस एक काम करू, मैं उम्रभर उसके घर में रहूँ, उसकी खूबसूरती को निहारु,और उसके मंदिर में उसकी इबादत करूँ”। *
व्यवस्थाविवरण आध्याय १२ में खुदा ने अपने लोगों को बताया कि उन्हें कैसे उसकी इबादत करनी चाहिए। खुदा ने कहा “आप उस जगह की तलाश करें जहाँ आपका खुदा रहने के लिए पसंद करें और वही अपने होमबलि और मेलबलि लाएं ”।
पुराने नियम में, इबादत के लिए एक भौतिक जगह पर जाना जरुरी था, जैसे दाऊद के समय में वो एक तम्बू था। दाऊद के लिए इससे बेहतर जगह और कोई नहीं थी।
आज, आपके और मेरे पास एक महान विशेषाधिकार है – की हमें अब होमबलि और मेलबलि के लिए किसी भौतिक जगह पर जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे लिए क्रूस पर अंतिम बलिदान दीया है और वही काफी है।
हालाँकि, यह अभी भी जरुरी है कि हम खुदा को उसके पसंदीदा जगह में तलाश करे पर वो जगह है कहाँ? आपका दिल! और उसी दिल में वो बसता है।
१ करिंथ ३:१६ के अनुसार, हमारा दिल खुदा का मंदिर हैं जिसमे उसकी रूह बसती है* और इफिसियों ३:१७ के अनुसार, आपके ईमान के जरिये यीशु मसीह उसी दिल में हाजिर है।*
शुक्रिया उस खुदा का कि जिसने आज दोस्त के दिल को अपना घर बनाया है! मैं दुआ करता हूँ कि आपका दिल इस समय खुदा की हुजूरी से भर जाएं। आमीन।
(*इस प्रोहत्सान के कुछ आयात मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)

