• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 17 जन. 2026

तू मेरे सिर पर तेल मलता हैं।

Publication date 17 जन. 2026

क्या आपको वो परेशान कर देने वाली आवाज़ याद है, जब कोई मच्छर आपके कान के पास भिनभिनाता है और आप बस चैन से सोने की कोशिश कर रहे होते हैं? या फ़िर वो मक्खी, जो बार-बार चेहरे पर आ बैठती है? सच में, ऐसी चीज़ें किसी को भी पागल करने के लिए काफ़ी हैं!

मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन पता चला कि भेड़ों को भी यही समस्या होती है। मैंने हाल ही में एक वीडियो देखि जिसमें भजन संहिता २३:५ का मतलब समझाया गया था, जहाँ दाऊद लिखता है:

“तू मेरे सिर पर तेल मलता हैं; मेरा प्याला उमड़ रहा है।” भजन संहिता २३:५

भेड़ों को अकसर मक्खियाँ सताती हैं जो उनकी आँखों और नथुनों में अंडे देने की कोशिश करती हैं। जब वे अंडे फूटते हैं और उनमें से कीड़े निकलते हैं, तब वह दर्द इतना असहनीय होता है कि भेड़ें चट्टानों से सिर टकराने लगती हैं, यहाँ तक कि कई मर भी जाती हैं।

भेड़ों को मक्खियों, कीड़ों, दर्द और मौत से बचाने के लिए, एक चरवाहा अपनी भेड़ के सिर पर तेल मलता है। इससे भेड़ें चैन और सुखून में रहती हैं।

यह बात मुझे उद्धार का सरपराज़ की याद दिलाती है, जिसके बारे में पौलुस ने इफिसियों ६:१७ में लिखा है - यह हमारे ज्ञान और विचारों को आत्मिक हमलों, शंकाओं और ज़हरीले ख़यालों से बचाने के लिए है।

और २ कुरिन्थियों १:२१–२२ में पौलुस लिखता है:

“वही ख़ुदा जिसने हमें मसीह में मज़बूत किया और हमें अभिषिक्त किया हैं, उसी ने हमें अपनी मुहर लगाई और हमारे दिलों में अपनी रूह को एक ज़मानत के तौर पर बख़्शा हैं।”

क्या कभी आपको ज़हरीले ख़यालों से जूझना पड़ा है? क्या फ़िक्र आपके मन में घर कर लेती है? क्या कभी ऐसा लगता है कि आप अपने ही उलझे हुए ख़यालों से अपने सिर को दीवार पर पटक रहे हों?

जैसे एक चरवाहा अपनी भेड़ों के सिर पर तेल मलता है, वैसे ही हमारा ख़ुदा भी आपके सिर को अभिषेक करना चाहता है।

आओ मिलकर दुआ करें:

ऐ आसमानी पिता, शुक्रिया कि तेरे पास अभिषेक के तेल की कभी कमी नहीं होती। मेरी यह आरज़ू है कि तू मुझे अभिषेक कर, मेरे दिल पर अपनी मुहर लगा और मेरे सिर पर उद्धार का सरपराज़ रख दे। मेरे ख़यालों में और मेरे मन में अपना सुखून भर दे ताकि मेरा प्याला तेरी बरकतों से उमड़ता जाए। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.