मुझे किसी चीज़ की कमी न होगी।
क्या आपने कभी बच्चों को अपने पिता के बारे में नाज़ से बातें करते सुना है? वे कहते हैं, “मेरे पापा दुनिया के सबसे ताक़तवर पापा हैं।” या “मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं!”
जब हम बच्चे होते हैं, तब दुनिया एक खेल का मैदान लगता हैं और माँ-बाप हमारे हीरोज़ होते हैं। उनके होते हुए, ज़िंदगी आसन सी लगती है। मगर जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है और हक़ीक़त अपनी सूरत दिखाने लगती है, तो हमे ज़िंदगी या लोगों को उसी मासूमियत से देखना और यक़ीन करना कहीं ज़्यादा मुश्किल हो जाता है।
जब हम भजन संहिता २३ पढ़ते हैं, तो वह एक मनगढंत कहानी की तरह लगती है:
*"ख़ुदा मेरा चरवाहा है; मुझे किसी चीज़ की कमी न होगी। वह मुझे हरी-भरी चराइयों में बिठाता है,वह मुझे सुक़ून भरे झील के किनारे ले चलता है,वह मेरी रूह को तरोताज़ा करता है।वह अपने नाम के ख़ातिर,मुझे सही राहों पर चलाता है।— भजन संहिता २३:१-३
इन अल्फ़ाज़ों से ऐसा लगता है कि दाऊद ने यह भजन शायद अपनी ज़िंदगी के उन दिनों में लिखा होगा, जब वह हरी-भरी वादियों, पहाड़ों और सुक़ून की झीलों के दरमियान रहकर भेड़ों को चराता था।
हालाँकि यह दर्ज नहीं है कि दाऊद ने हर भजन किस उम्र में और किस जग़ह से लिखा, मग़र विद्वानों और इतिहासकारों का मानना है कि उसने भजन संहिता २३, राजा बनने के बाद लिखा था।
इस्राएल का राजा बनने से पहले, दाऊद कई इम्तिहानों और ख़तरों से गुज़र चुका था - जैसे की नाइंसाफ़ी, दिल के घाव, फ़रेब, जान का ख़तरा, यहाँ तक कि अपने नवजात बच्चे की मौत भी... कुछ ऐसा, जिसे मैं पूरी तरह समझ सकता हूँ।
फ़िर भी, इन सबके बावजूद वह यह ऐलान करता है:
*“मुझे किसी चीज़ की कमी न होगी।” — (भजन संहिता २३:१)
दाऊद जानता था कि ख़ुदा का प्रावधान और रहनुमाई का मतलब यह नहीं कि हमारी ज़िंदगी में कभी मुश्किलें नहीं आएगी या सब कुछ हमेशा क़ामिल होगा। बल्कि इसका मतलब यह है कि, ज़िंदगी के तूफ़ानों और आँधियों के बीच भी, ख़ुदा हमें सुक़ून के झीलों के किनारे ले चलेगा, सही रास्तों पर राह दिखाएगा, और हमारी रूह को तरोताज़ा करेगा। — (भजन संहिता २३:२-३)।
क्या आप मेरे साथ यह दुआ करेंगे?
ऐ आसमानी पिता, मैं शुक्रगुज़ार हूँ कि जैसे तु ने दाऊद को हरी-भरी चराइयों में विश्राम दिया, वैसे ही मुझे भी सुक़ून के झीलों के पास ले चलेगा, मेरी रूह को ताज़गी देगा और तेरे नाम की ख़ातिर सही राह दिखाएगा। तेरा शुक्रिया कि तू मेरा क़ामिल चरवाहा हैं और मैं तेरी भेड़ हूँ। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।