एक-दूसरे के साथ मेहरबान, रहमदिल और माफ़ करनेवाले बने।
मैं हर साल थैंक्सगिविंग डे, क्रिसमस और नए साल के जश्न में हमेशा बेहद मशग़ूल हो जाता हूँ।
मरियम की बहन, मार्था की तरह जिसका ज़िक्र लूका १०:३८-४२ में किया हैं, मुझे भी ज़िंदगी की भागदौड़ में, कामों और ज़िम्मेदारियों की मशग़ूलियत में, अक्सर यीशु मसीह की हुज़ूरी में वक़्त बिताना मुश्क़िल होता हैं। ख़ुदा के क़रीब रहने और उसकी इबादत करने के लिए मुझे जानबूझकर वक़्त निकालना पड़ता है और इसमें थोड़ी रहनुमाई, मददगार साबित होती है। इसी वजह से इस हफ़्ते हम “साल की शुरुआत सही करने के लिए ७ सवाल” पर ग़ौर रहे हैं।
आज का सवाल है: वो कौन-सा शख़्स है जिसे मैं माफ़ करने का (या शायद दोबारा माफ़ करने का) फ़ैसला कर सकता हूँ?
जब आप निचे लिखी आयतें पढ़ते हैं, तो किसका नाम आपके दिमाग़ में आता है?
*“ए सुननेवाले, मैं तुमसे कहता हूँ: अपने दुश्मनों से मोहब्बत कर और जो तुमसे नफ़रत करते हैं उन पर भी नेकी बरसा दे।” – लूका ६:२७
*“जब तुम्हारा दुश्मन गिर जाए, तब जश्न न मनाए; और जब वो ठोकर खाए, तब तेरा दिल ख़ुशी से न भरे।” – नीतिवचन २४:१७
*“तुमने यह सुना होगा कि, ‘अपने पड़ोसी से मोहब्बत करें और अपने दुश्मन से नफ़रत। लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ कि ‘अपने दुश्मनों से मोहब्बत करें और जो तुम पर ज़ुल्म उठाते हैं, उनके लिए दुआ करें।’” – मत्ती ५:४३-४४
यह सवाल अपने आप से पूछें: “पिछले साल मेरे कुछ सबसे दर्दनाक अनुभव कौन से रहे हैं?”
क्या एक या अनेक नाम आपके दिमाग़ में आ रहे हैं? अब सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा आता है: उन्हें माफ़ करना!
यह बेहद अहम हैं कि हम अपमानों को पीछे छोड़ दें और हमें ठेस पहुँचानेवालों को और हम पर ज़ुल्म उठानेवालों को माफ़ करने का फ़ैसला ले। यीशु मसीह ने कहा:
*“जब तुम दुआ करने खड़े होते हैं, और तुम्हारे दिल में किसी के लिए कड़वाहट या शिकायत हैं, तो पहले उसे माफ़ कर दे — ताकि तुम्हारा आसमानी पिता भी तुम्हारे गुनाहों को माफ़ कर दे।” – मरकुस ११:२५
मैं जानता हूँ कि किसी को यूँ ही माफ़ करना मुश्क़िल है। अग़र आपको माफ़ करने में थोड़ा और वक़्त या मदद की ज़रुरत हैं, तो मैं सुझाव देता हूँ कि आप मेरी YouVersion Bible App पर लिखी हुई माफ़ी पर आधारित पढ़ने की योजना ज़रूर पढ़े।
और अग़र आप माफ़ी के मामले में किसी से बात करना चाहते हैं, तो बस इस ई-मेल का जवाब दें। हमारी ई-कोचिंग टीम में से कोई आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेगा।