• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 18 दिस. 2025

क़म लफ्ज़ पर ज़्यादा इबादत।

Publication date 18 दिस. 2025

मुझे लोग बेहद पसंद हैं और हक़ीक़त में, मैं सबके साथ घुलमिलकर रहने वाला इंसान हूँ। भीड़ और महफ़िलों में उठने-बैठने से मुझे ताक़त हासिल होती है। लेकिन कभी–कभी मेरी ये तमन्ना होती है कि काश मैं और सब्र करनेवाला होता और बेहतर सुनने वाला भी। जब लोग बहुत ज़्यादा बोलते हैं, तो मेरा ध्यान भटक जाता है। मुझे ऐसे लोगों की तारीफ़ करना पसंद हैं, जो क़म लफ़्ज़ों में गहरी बातें कह देते हैं।

मेरे ख़याल से यीशु की माँ, मरियम भी वैसे ही थी - क़म लफ़्ज़ों वाली।

उसकी आदत थी कि वह चीज़ों को अपने दिल में सँजोकर रखती थी। (लूका २:१९ और लूका २:५१) और जब फ़रीश्ते गेब्रियल ने उसे बेदाग़ गर्भधारण की ख़बर दी, उसने महज़ एक ही सवाल किया। इसके बाद उसका जवाब बेहद सरल था: “मैं ख़ुदावंद की दासी हूँ, जैसा आपने कहा है वैसा ही मेरे लिए पूरा हो।” (लूका १:३८)।

लूका १:४६-५५ के अनुसार, मरियम के होटों से सिर्फ़ तारीफ़ और शुक्रिया की बातें निकली:

 *“मेरा प्राण ख़ुदा की तारीफ़ में मगन है, और मेरी रूह अपने उद्धारकर्ता ख़ुदा में आनंदित है। क्योंकि उसने अपने दास की दीन दशा पर नज़र डाली है। अब से हर पीढ़ी मुझे ज़हनसीब कहेगी,क्योंकि ताक़तवर ख़ुदा ने मेरे लिए अद्भुत काम किए हैं —पाक़ है उसका नाम। उसकी रहमत उन सब पर है जो उसका आदरयुक्त खौफ़ रखते हैं,पीढ़ी दर पीढ़ी तक। उसने अपनी शक्तिशाली बाँहों से महान कार्य किए हैं —अभिमानियों को उनके मन के विचारों में तितर-बितर किया,राजसी सिंहासनों से बलवानों को उतार दिया, और नम्रों को ऊँचा उठाया। उसने भूखों को भलाई से भर दिया, और धनवानों को खाली हाथ लौटा दिया। उसने अपने दास इस्राएल की सहायता की,और अपने अब्राहम से किए वादों को याद रखा — कि वह उसकी संतानों पर सदा दया करेगा, जैसा उसने हमारे पूर्वजों से वादा किया था।”

मैं भी मरियम की तरह तारीफ़ और दुआ से भरपूर होना चाहता हूँ: क़म लफ्ज़ पर ज़्यादा इबादत।

और आप ?

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.