ख़ुदा सोच-समझ कर हमारी ज़िंदगी में दोस्तों को लाता है।
ज़ैक और हमारे सफ़र के दौरान, हमने यह जाना कि ख़ुदा हमारी मदद और हर ज़रूरी चीज़ों का इंतज़ाम अक्सर दूसरों के ज़रिए करता हैं। हमने देखा कि सही डॉक्टर, नर्स या देखभाल करने वाले लोग, हमारे लिए सही वक़्त पर भेजे गए थे।
हम ज़ैक की सेहत के मामले में कई मुश्किल और अँधेरे हालातों से गुज़र चुके हैं, और पीछे मुड़कर देखने पर अक्सर यही महसूस होता है कि ख़ुदा ने अपनी वफ़ादारी दूसरों के ज़रिए ज़ाहिर की - और हम, उनके ज़रिए मिली हर मदद और सहारे के लिए, दिल से शुक्रगुज़ार हैं।
यही बात यीशु मसीह की माँ, मरियम के लिए भी सच हुई। जब उसने पवित्र आत्मा से गर्भवती होने की ख़बर पाई (लूका १), उस वक़्त वो बहुत ही कम उम्र की थीं (बाइबल के विद्वान और इतिहासकार अनुमान लगाते हैं कि वो लगभग १४-१६ साल की रही होगी), और उसके लिए सब कुछ खोने का ख़तरा था: शायद उसकी इज़्ज़त, मंगेतर और शायद ज़िंदगी भी।
लेकिन ख़ुदा ने अपनी क़माल की समझदारी, मेहरबानी और वफ़ादारी के साथ मरियम को सिर्फ़ फ़रिश्ते गेब्रियल के शक्तिशाली और उम्मीद भरे लफ़्ज़ों तक सीमित नहीं छोड़ा (लूका १:२८-३७); बल्कि उसने मरियम के ज़िंदगी में एक अच्छी सहेली भी रखी: एलिज़ाबेथ।
हम पढ़ते हैं कि जैसे ही मरियम को अपनी असामान्य बुलाहट की ख़बर मिली:
“वो तैयार होकर जल्दी से यहूदिया के पहाड़ी इलाके के एक शहर की ओर गई, जहाँ वह ज़करयाह के घर दाख़िल हुई और एलिज़ाबेथ को सलाम किया।” – लूका १:३९-४०
एलिज़ाबेथ, मरियम से उम्र में बड़ी थीं और एक समझदार और ख़ुदा का आदरयुक्त डर माननेवाली स्त्री थीं (लूका १:५-७)। वो भी चमत्कारी तरीक़े से, मरियम से कुछ महीने पहले ही गर्भवती हुई थीं। उसने खुले दिल से मरियम का स्वागत किया और उसकी देखभाल की। उसने अपनी समझ और तजुर्बे से, मरियम को गर्भावस्था के लिए तैयार किया।
हम सभी को अपनी ज़िंदगी में एलिज़ाबेथ जैसे दोस्तों की ज़रूरत है: ऐसे लोग जो ईमान के सफ़र में हमसे मज़बूत और आगे हों और हमारे साथ क़दम-दर-क़दम चलने को राज़ी हैं। वे लोग अक्सर उम्र में बड़े होते हैं, हालांकि ज़रूरी नहीं, लेकिन हमेशा समझदार और ख़ुशामदीदी करने वाले होते हैं।
क्या आपके ज़िंदगी में एलिज़ाबेथ जैसे कोई हैं? अगर नहीं, तो ख़ुदा से माँगें!
और अगर आप अभी किसी से बात करना चाहतें हैं, तो इस ई-मेल का जवाब दें और हमारे ‘चमत्कार हर दिन’ की टीम का कोई सदस्य, एलिज़ाबेथ जैसी सहायता देने के लिए आपके साथ हाज़िर होगा।