• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 12 दिस. 2025

उसने तेरे ख़ातिर किया है!

Publication date 12 दिस. 2025

आपके लिए यहाँ एक अजीब-सा सवाल है (ज़रा सब्र रखिए, मैं एक बात साबित करना चाहता हूँ):

अगर मैं आपसे कहूँ—“आप हवा को जन्म देने वाले हैं!”—तो आपका क्या ख़याल होगा?

क्या आप सोच सकते हैं कि “हवा का बच्चा” या “हवा का बेटा” कैसा दिखेगा? बिल्कुल नहीं! ऐसी बात किसी ने कभी सुनी ही नहीं होगी।

और यही बात मैं साबित करना चाहता हूँ। जब फ़रिश्ते गेब्रियल ने मरियम से कहा कि वह पवित्र आत्मा से गर्भवती होगी और ख़ुदा के बेटे यीशु मसीह को जन्म देगी, तो मुझे यक़ीन है कि उसकी उलझन भी वैसी ही रही होगी जैसी आपकी अब हुई, जब आपने मेरा यह अजीब सा सवाल पढ़ा।

जैसे किसी ने कभी हवा को नहीं देखा वैसे ही किसी ने भी कभी ख़ुदा को देखा नहीं था। लोग उसकी मौजूदगी पर ईमान रखते थे और उसके क़लाम के मुताबिक़ जीते थे, लेकिन उसे इंसान के रूप में जन्म देना समझ से परे था।

आज, यीशु मसीह पर बनी सीरीज़ (द चोज़न!),कई फ़िल्में, लिखी गई मसीही किताबें, और सबसे बढ़कर, बाइबल के पन्ने- ये सब हमें उस उद्धारकर्ता की एक ज़िंदा और असरदार तस्वीर हमारे दिलों में उकेरने में मदद करते हैं।।

लेकिन मरियम के ज़माने में, कोई भी ख़ुदा से कभी रूबरू नहीं हुआ था। क्या इस बच्चे का कोई चेहरा होगा? अगर होगा तो ख़ुदा का चेहरा कैसे होगा? मुझे यक़ीन है, मरियम के दिमाग़ में ऐसे उलझनों भरे हज़ारों सवाल घूम रहे होंगे। उसके पास ख़ुदा को, एक बच्चे के रूप में सोचने का कोई अंदाज़ा ही नहीं था।

२००० साल गुज़र जाने के बाद, हम इस ख़याल के इतने आदी हो गए हैं कि ख़ुदा इंसान बना, लेकिन ज़रा ठहरकर सोचें, तो यह अब भी एक ज़बरदस्त चमत्कार है कि क़ायनात के निर्माणकर्ता ने इंसान का रूप धारण कर लिया (फ़िलिप्पियों २:७)।

यीशु मसीह से बढ़कर कोई और नहीं — क्योंकि संसार के किसी और धर्म में ऐसा दावा नहीं मिलता कि उनका ईश्वर स्वयं मनुष्य बनकर धरती पर आया। जबकि अन्य धर्मों में देवी–देवता यह सिखाते हैं कि अगर इंसान को बरक़त, मेहरबानी या सुक़ून चाहिए, तो पहले उसे अपने कर्मों से अपने आप को क़ाबिल करना होगा।

लेकिन बाइबल यीशु मसीह के बारे में कहती है कि —

“वह जो ख़ुद ख़ुदा था, उसने अपने फ़ायदे के लिए, ख़ुदा की बराबरी नहीं की, बल्कि अपने आप को शुन्य किया और एक सेवक का रूप धारण करके इंसानी शक्ल में आया। इंसान के रूप में उसने फ़रमाबरदार हो कर अपने आप को मौत तक़ नम्र किया —हाँ, क्रूस की बेहरम मौत तक़।” फ़िलिप्पियों २:६-८ 

क्या आप जानते है कि यह सब उसने आपके और मेरे ख़ातिर किया?

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.