तुझ पर ख़ुदा की मेहरबानी हुई है।
क्या आपकी शादी हुई है? अगर हाँ, तो आप कितनी उम्र के थे जब आपने शादी की?
मैं जब २६ साल की थी तब मैंने शादी की थी और ३० की उम्र में ज़ैक का जन्म हुआ। भारतीय रिवाज़ के हिसाब से यह थोड़ा देर से माना जा सकता है, लेकिन यूरोपियन देशों में, जहाँ से मैं हूँ, यह उम्र काफ़ी कम ही समझी जाती है।
अफ़सोस की बात है कि, भारत के कुछ समाजों में आज भी बाल विवाह एक आम रिवाज़ है, लेकिन धीरे-धीरे कई लोग शादी करने में और बच्चें पैदा करने में जल्दबाज़ी नहीं, बल्कि सब्र का रवैया अपना रहे हैं।
बाइबल में मरियम की उम्र का ज़िक्र नहीं किया है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बहुत से बाइबल के ज्ञानी और इतिहासकार अनुमान लगाते हैं कि जब यीशु मसीह की माँ, मरियम गर्भवती हुईं, वह लगभग १४-१६ साल की रही होंगी। कुछ तो यह भी कहते हैं कि वह शायद ११ साल की भी हो सकती थीं। 😳
मुझे यह सोचकर हैरानी होती है कि ख़ुदा ने मरियम को कितनी क़म उम्र में चुना और सेवा के लिए इस्तेमाल किया। लूका १:३० में लिखा है कि, इतनी क़म उम्र में ख़ुदा की मेहरबानी मरियम पर हुई।
मरियम की तरह, यीशु मसीह के चेले भी शायद बहुत क़म उम्र के थे — ज़्यादातर २० वर्ष से भी कम। हालाँकि बाइबल में यह बात स्पष्ट रूप से नहीं लिखी गई है, पर उस समय के यहूदी युवाओं की परंपरा के अनुसार वे आम तौर पर लगभग १८ वर्ष की उम्र में शादी करते थे। चूँकि चेलों में सिर्फ़ पतरस विवाहित था, इसलिए यह माना जा सकता है कि वह उनमें सबसे अधिक उम्र का था।
दूसरी ओर, मूसा ८० वर्ष का था जब ख़ुदा ने जलती हुई झाड़ी में से उससे हमक़लाम होकर उसे इस्राएल के लोगों को मिस्र की ग़ुलामी से छुड़ाने के लिए बुलाया। उस समय वह विवाहित था; और ख़ुदा की बुलाहट सुनते ही उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गधे पर बिठाया और आज्ञाकारिता के सफ़र पर निकल पड़ा।(निर्गमन ४:२०)।
इस सबका मतलब बस इतना है कि उम्र कोई रुकावट नहीं है — यह तो सिर्फ़ अंकों का खेल है। आप चाहे कमसिन हों या उम्रदराज़, विवाहित हों या अकेले, ज़िम्मेदारियों में उलझे हों या बिल्कुल खाली — अगर आप दिल से राज़ी हैं, तो ख़ुदा आपको भी अपने अद्भुत कामों के लिए चुन सकता है。