• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 3 दिस. 2025

तेरा दाहिना हाथ मुझे थामे रखेगा

Publication date 3 दिस. 2025

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपको अचानक यह एहसास हो जाए कि ख़ुदा की मौजूदगी हर पल आपके साथ है?

मुझे लगता है कि ऐसा राजा दाऊद के साथ हुआ था जब उसने भजन संहिता १३९ में लिखा:

"मैं तेरी आत्मा से कहाँ जाऊँ? या तेरी मौजूदगी से कहाँ भागूँ? यदि मैं आसमान पर चढ़ जाऊँ, तो तू वहाँ हैं; यदि मैं जहन्नुम में बिस्तर बनाऊँ, तू वहाँ हैं। यदि मैं भोर के पंख पकड़ूँ, और समुद्र के छोरों में रहूँ, वहाँ भी तेरा हाथ मुझे रास्ता दिखाएगा, और तेरा दाहिना हाथ मुझे थामे रखेगा।" भजन संहिता १३९:७-१०

ऐसा लगता है कि दाऊद इस सच्चाई से हैरान था कि ख़ुदा हर वक़्त हमारे साथ है — दिन हो या रात, कहीं भी हम जाएँ। मुझे नहीं पता कि कौन‑सी घटना या बात ने उसे इस गहरी समझ तक पहुँचाया कि वह गीत गाने लगा, लेकिन मैं सोच सकता हूँ कि शायद यही वह पल था जब उसने ख़ुदा की मौजूदगी सबसे ज़्यादा महसूस की होगी।

जब मैं पिछले साल पर नज़र डालता हूँ, तो मैं सच में कुछ ऐसे पल याद कर सकता हूँ। मैंने ख़ुदा की मौजूदगी, कई ख़ुशहाल पलों में और सबसे दर्दनाक़ पल में भी, जैसे कि मेरे बेटे की मौत के बिस्तर पर, अपने क़रीब महसूस की।

इसलिए, आज का मेरा मनन है: पिछले साल में मैंने यीशु मसीह की मौजूदगी को सबसे ज़्यादा कब महसूस किया?

आप ख़ुदा की नज़दीकी को कई तरह से महसूस कर सकते हैं – पाक़ क़लाम में, चर्च में, घर पर, अपने दोस्तों के साथ, या इबादत के वक़्त। इस साल आप पर सबसे बड़ा असर किस बात का था? ऐसे कौन से पल थे जब आपको ख़ुदा की मौजूदगी सबसे ज़्यादा महसूस हुई?

हम उस ख़ुदा की सेवा करते हैं, जो तलाश करने वालों के लिए ख़ुद को ज़ाहिर करता है, जो हमारे क़रीब आना चाहता है और हमारे संग चलना चाहता है। जहाँ कई धर्मों में लोग अपने देवी-देवताओं को दूर के, अप्राप्य अस्तित्व के रूप में देखते हैं — जिनसे डरना ज़रूरी है और जिन्हें प्रसन्न करना मुश्किल — वहीं हमारा आसमानी पिता हमसे गहरी नज़दीकी की चाह रखता है और हमारे दिल के क़रीब रहना चाहता है।

"ख़ुदा की तलाश करें जब वह पाया जा सकता है, और उसको पुकारें जब वह नज़दीक है।" यशायाह ५५:६

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.