धर्मीयों की पुकार, ख़ुदावंद सुनता है।
इस साल मैंने सबसे ज़्यादा जो दुआ पढ़ी, वह भजन संहिता २५:२२ से ली गई है: “मेरे मेंडीस परिवार को हमारी सारी परेशानियों से आज़ाद कर।” मैंने YouVersion Bible App पर इस विषय पर भी एक पढ़ने की योजना लिखी हैं, जिसका नाम है: भजन संहिता २५ के साथ - दुआ, पश्चाताप, इबादत और विलाप ।
यह साल वाक़ई मुश्किलों से खाली नहीं था, लेकिन एक अनोखे और अद्भुत अंदाज़ में, ख़ुदा ने हमारे परिवार के लिए एक दुआ क़बूल की — हमारे बेटे ज़ैक के लिए। भले ही उसकी मौत, जेनी और मेरे लिए “मुसीबतों” से कम नहीं थी, मगर अब ज़ैक उस बेरहम और दर्दनाक़ तकलीफ़ से पूरी तरह आज़ाद है, जो उसकी बीमारी ने उसे दी थी। जिस पल वह यीशु मसीह के पास पहुँचा, उसी पल उसकी सारी सांसारिक परेशानियाँ हमेशा के लिए ख़त्म हो गईं।
मेरी पसंदीदा मनन में – द बाइबल इन वन ईयर में, निकी गंबल लिखता हैं कि वह अपनी बाइबल के पन्नो में अपनी परेशानियों को भजन संहिता ३४:१५-१७ के पास की ख़ाली जगह में दर्ज करता हैं:
*"ख़ुदा की नज़र धार्मिक लोगों पर हैं, और उसके कान उनकी पुकार सुनने के लिए खुले हैं। जब ऐसे लोग पुकारते हैं, तब ख़ुदा सुनता है, और उनकी सारी परेशानियों से उन्हें आज़ाद करता है।” – भजन संहिता ३४:१५-१७
और फ़िर हर साल, जब निकी उस आयत तक पहुँचता हैं, तो वह बीते सालों और उनकी अलग-अलग परेशानियों पर नज़र डालता हैं और देखता हैं कि क़िस तरह ख़ुदा ने उसे बचाया था और फ़िर उसे दिल खोलकर ख़ुदा से फ़रियाद करने का उस्ताह मिलता है।
तो, इस दूसरे दिन के मनन पर, मैं आपसे पूछना चाहता हूँ: इस २०२५ के साल में आपने सबसे ज़्यादा क्या या किसके लिए दुआ की? हमारी दुआ में रहने की आदत यह बयाँ करती है कि हमारे लिए सच में क्या महत्वपूर्ण है। हो सकता है आपके पास कोई रोज़ाना की दुआ की डायरी हो, जिसे आप पढ़ सकें, या पुराने नोट्स और संदेश देखकर याद कर सकें। इस साल आपने किन बातों के लिए दिल से दुआ की?
क्या आपको उन दुआओं के कोई जवाब मिले हैं? शायद किसी अनपेक्षित तरीक़े से? हमें ज़रूर बताना।