• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 27 नव. 2025

ख़ामोशी में जान ले कि मैं ही ख़ुदा हूँ।

Publication date 27 नव. 2025

चमत्कार हर दिन के तमाम परिवार वालों को थैंक्सगिविंग डे (शुक्रगुज़ारी का दिन) मुबारक़ हो। कॅमरॉन और मैं आप सबकी मोहब्बत और साथ के लिए तह दिल से शुक्रगुज़ार हैं!

इस्राएल के तख़्त पर बैठा राजा अहाब, जो अपनी क्रूरता और शैतानी चालों के लिए अब तक का सबसे ख़तरनाक़ और बेरहम शासक माना जाता था, उसके राज्य के दौर में एलिय्याह उसी देश का एक दबंग और दलेर नबी था।(१ राजा १६:३०)। अहाब एक ख़ूनी और सत्ता का लालची राजा था जिसने अपनी बराबरी की जज़बेल से शादी की, जो बाल के मूर्तिपूजक पुजारी-राजा की बेटी थी। अहाब और जज़बेल ने मिलकर इस्राएल के जितने भी ख़ुदा के नबी थे, उनका क़त्ल किया और देशवासियों को खुलेआम मूर्ति पूजा में डूबा दिया।

एलिय्याह उनके ख़िलाफ़ खड़ा हुआ और वह कभी कायर नही था। उसने:

  • राजा अहाब का सामना किया और उसके गुनाह के वजह, तीन साल के अकाल की भविष्यवाणी की (१ राजा १७:१)
  • छिपे रहने के दौरान, ख़ुदा पर भरोसा किया कि वही उसकी ज़रूरतें पूरी करेगा (१ राजा १७:२-६)
  • दुआ से एक विधवा के बेटे को ज़िंदा कर दिया (१ राजा १७:१९-२४)
  • कार्मेल पर्वत की चोटी पर बाल के ४५० नबियों को यह साबित करने की चुनौती दी कि सच्चा ख़ुदा कौन है और आख़िर में उन सबका क़त्ल किया (१ राजा १८:१९-४०)

लेकिन जब जज़बेल ने एलिय्याह को जान से मारने की धमकी दी, तो वह खौफ़ से भर गया और बर्दाश्त नहीं कर सका; उसका सब्र टूट गया और वह जंगल की ओर भाग गया जहाँ उसने मौत आने की दुआ की—

*“ऐ ख़ुदा, बस, अब और नहीं! मेरी जान ले ले।” (१ राजा १९:४)

एलिय्याह, जो इतना जाबांज़, बेख़ौफ़ और ख़ुदा की ताक़त से भरपूर था, एक ऐसे मुक़ाम पर आ गया जहाँ ज़िंदा रहना उसके लिए बहुत मुश्क़िल था।

लेकिन उस वक़्त ख़ुदा ने उसे न तो डांटा और न ही नाउम्मीद के अंधेरों में छोड़ा। बल्कि, ख़ुदा ने एक फ़रिश्ता भेजकर एलिय्याह को ताज़गी दी (१ राजा १९:५-८)।

जब एलिय्याह बिल्कुल टूटकर बिख़र चूका था, तब ख़ुदा ने ख़ुद को ज़ाहिर किया (१ राजा १९:११-१३)। वह न तेज़ तूफ़ान में आया, न भूकंप में, न आग में, बल्कि एक हल्की सी सरगोशी में ज़ाहिर हुआ।

कभी-कभी ख़ुदा हमारी ज़िंदगी में ऐसे बोझिल और मुश्किल हालातों को आने देता है जो हमारी क्षमता और सहनशक्ति से कहीं बढ़कर होते हैं, ताकि हम ख़ामोशी में जान ले कि वही ख़ुदा है।

आज ख़ुदा आपको उस ख़ामोशी और सुक़ून में बुला रहा है।

*“वह आपसे कहता है, “ख़ामोशी में जान ले कि मैं ही ख़ुदा हूँ।; मैं देशों में ऊँचा उठाया जाऊँगा, सारी ज़मीन पर ऊँचा उठाया जाऊँगा।” (भजन संहिता ४६:१०)

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.