यीशु मसीह का उद्धार एक शानदार दावत सा है। – टिम केलर
मैंने पहले कई चमत्कार के प्रोत्साहनों में यह ज़िक्र किया है कि मैं डच हूँ — यानी भारत की नहीं, बल्कि दूर यूरोप के एक छोटे-से ख़ूबसूरत देश, नीदरलैंड्स से हूँ। लेकिन जो बात मैंने अब तक नहीं बताई, वह ये है कि हम दोनों की मुलाक़ात से कई साल पहले, कॅमरॉन पहली बार नीदरलैंड्स आए थे। वह उनका पहला विदेशी सफ़र था - एक ऐसी ज़मीन पर, जिसकी तसवीरें उन्होंने अब तक सिर्फ़ फिल्मों में ही देखी थीं।
भारत की मेहमाननवाज़ी में, एक अच्छा खाना मतलब होता है, पकवानों से भरी थाली और दिल खोलकर दी गई दावत। अब कॅमरॉन को लगा कि अगर हमारे भारत में ऐसा स्वागत होता है, तो परदेस तो टाइटैनिक जैसी रॉयल दावतों से भरा होगा!!
अफ़सोस की बात ये थी कि नीदरलैंड्स में उनकी पहली ही ‘दावत’ पर, उन्हें बस डच चीज़ और ब्रेड का एक सादा सा सैंडविच पकड़ा दिया गया - और वही उनकी टाइटैनिक वाली उम्मीदें डूब गईं!… 🙈
लेकिन यीशु मसीह के ‘अय्याश बेटे’ की कहानी में जिस ‘दावत’ का ज़िक्र किया था वो टाइटैनिक से भी शानदार था। (लूका १५:११-३२)
जब वो छोटा बेटा लौट कर आया, तो पिता ने एक शानदार दावत और जश्न का इंतज़ाम किया। ये दावत उस बेइंतहा ख़ुशी और अज़ीम जश्न की झलक है, जो हमारा ख़ुदा क़ायनात के अंत में अपने लौटे हुए बच्चों के लिए तैयार कर रहा है।
*“मैं तुम से यह कहता हूँ कि बहुत से लोग पूरब और पश्चिम से आएँगे और स्वर्ग के राज्य की शानदार दावत और जश्न में, अब्राहम, इसहाक और याकूब के साथ शामिल होंगे।” – मत्ती ८:११
खाने के मामले में, मुझे लगता है ख़ुदा डच से ज़्यादा इंडियन हैं।😉
मज़ाक अपनी जगह, लेकिन यह दावत, संगति, उत्सव और ख़ुशी की तस्वीर हैं। यह महज़ भोजन नहीं, बल्कि मन का मिलन है - व्यावहारिक और व्यक्तिगत भी हैं और हमारा ख़ुदा भी ऐसा ही है। वो हमारा पिता है, जो अपनी बच्चों का स्वागत करने के लिए बे-सब्री से इंतज़ार कर रहा है।
*“इस पहाड़ पर सभी लोगों के लिए, सर्वशक्तिमान यहोवा, ख़ास दावत तैयार करेगा जिसमें उम्दा दाखमधु और उत्तम माँस शामिल होगा।” – यशायाह २५:६
अगर आपके दिल में कोई भी शक़ है कि इस अज़ीम दावत में आपके लिए जगह होगी या नहीं, अगर आपको यक़ीन नहीं है कि आप ख़ुदा की संतान है – जो यीशु मसीह में यक़ीन के ज़रिये उद्धार पाए है – तो आज ही वह जगह पक्की करें!
आओ, मिलकर यह दुआ करें:
प्यारे यीशु मसीह, मैं यकींन करती हूँ कि तू मेरे गुनाहों के ख़ातिर क़ुर्बान हुआ और फ़िर से जी उठा। मैं पश्चाताप करती हूँ और तुझे अपने दिल और ज़िंदगी में आने का न्योता देती हूँ। मेरे दिल के तख़्त पर बैठ, मैं तुझे अपना ख़ुदा, अपना मुक्ति दाता ऐलान करती हूँ। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।