• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 25 अक्टू. 2025

ख़ुदा, तुम पर गीत गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करता है।

Publication date 25 अक्टू. 2025

आज हम इस सीरीज़ के छटवे दिन पर है और मैं जानना चाहता हूँ— इन दिनों ख़ुदा की ‘अगापे मोहब्बत’ ने आपसे कैसे बातें की हैं?

क्या पिछले कुछ दिनों में आपके साथ ऐसे लम्हे या मुलाक़ातें हुई हैं जहाँ उसकी मोहब्बत ने आपको बहुत ही हक़ीक़ी और क़रीबी रूप में छुआ हैं? अगर हाँ, तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप इस ई-मेल का जवाब देकर हमसे वो ख़ुशी बाँटेंगे।

आज मैं आपसे अपनी एक पसंदीदा आयत साझा करना चाहता हूँ, जो ख़ुदा की मोहब्बत की एक ख़ूबसूरत तस्वीर पेश करती है—सपन्याह ३:१७:

“तेरा ख़ुदा, तेरे साथ है - वह ताक़तवर शूरवीर है जो तुझे बचता हैं। वह अपनी मोहब्बत में, तुमसे बेहद ख़ुश है, और वह अब डाँट-फटकार नहीं बल्कि, तुम पर गीत गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करता है।”

हम ऐसे ख़ुदा की सेवा करते हैं जो…

१. आपके साथ है। कोरोना की महामारी ख़त्म हुए पाँच साल हो गए हैं, लेकिन अब भी बहुत से लोग तन्हाई और जुदाई महसूस करते हैं। ख़ुदा दूर नहीं है; वह आपके साथ मौजूद है, जहाँ आप अभी है। उसकी मोहब्बत दूर या बेगाना नहीं है—‘अगापे मोहब्बत’ कभी पीछे नहीं हटती। आप अकेले नहीं है!

२. आपको बचाता है।अगर आपकी ज़िंदगी का कोई हिस्सा बचाव चाहता है—चाहे वह कोई बुरी आदत हो जिससे आप छूट नहीं पा रहे, या कोई मुश्किल आर्थिक हालत—तो याद रखें कि आपका ख़ुदा एक ताक़तवर शूरवीर है। ’अगापे मोहब्बत’ सिर्फ़ आपके संघर्ष को देखती ही नहीं, बल्कि आपके संघर्ष में भी सक्रीय है—वह आपको आज़ाद करती है, शर्म और ख़ौफ़ को मिटाती है—वह दख़ल देती है। यह वही मोहब्बत है जो आग में उतरती है, समुंदर को चीरती है और दुश्मन पर आपकी ओर से जीत हासिल करती है।

३. आपसे बेहद ख़ुश है और अब डाँट-फटकारता नहीं।मेरा दिल टूटता है जब लोग यह समझते हैं कि ख़ुदा बस उनको बर्दाश्त कर रहा है—जैसे वह उनकी कमज़ोरियों और नाक़ामियों को बड़ी मुश्किल से झेल रहा हो। लेकिन हक़ीक़त में—ख़ुदा आपसे बेहद ख़ुश है। उसकी ’अगापे मोहब्बत’ महज़ माफ़ नहीं करती; वह आपके साथ ख़ुशी मनाती है। वह सिर्फ़ सज़ा को मिटाती नहीं; बल्कि आपको इज़्ज़त के ताज से सराहती है। उसकी मोहब्बत कभी थकी हुई नहीं है—यह ख़ुशदिल, उमड़ती हुई और जोश से भरी हुई है।

४. आप पर गीत गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करता है।ज़रा सोचिए: जहाँ पूरी क़ायनात उस एक नाम को पुकार रही है, वो नाम आपका नाम बुला रहा है, और गीत गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहा है।

मैं इसे जितनी बार कहूँ, कम है: ख़ुदा आपसे बेपनाह मोहब्बत करता है!

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.