ख़ुदा मोहब्बत है

आज दिल खोलकर तैयार हो जाइए!
आनेवाले सात दिनों में, मैं आपके साथ एक ताक़तवर विषय पर, बात करना चाहता हूँ। इतना गहरा और गंभीर कि अगर आप इसके मतलब को हक़ीक़त में समझ लें, तो यह आपकी ज़िंदगी को बदल सकता है। वह है — मोहब्बत।
लेकिन यह दुनियावी मोहब्बत नहीं है जो कमज़ोर, गुज़र जाने वाली और शर्तों से बंधी हुई हैं। बल्कि यह वह मोहब्बत है जो दैवी है, क़ायम रहने वाली है और इंसानी समझ से परे है। इस मोहब्बत के लिए हिंदी शब्दकोश में एक भी शब्द नहीं मिलता, इसीलिए मैं ग्रीक भाषा का शब्द इस्तेमाल करता हूँ — अगापे मोहब्बत।
आइए, इसे गहराई से समझने की कोशिश करते है।
बाइबल का नया क़रार, प्राचीन ज़ुबान के ग्रीक भाषा में लिखा गया था और उस भाषा में "अगापे" (उच्चारण: अ-गा-पे) का मतलब साधारण रूप से "मोहब्बत" था।
लेकिन नए क़रार में इस लफ्ज़ को एक पाक़ और ख़ास मतलब दिया गया है, जो ग्रीक ज़ुबान के अन्य लफ़्ज़ों से अलग हैं, जैसे एरोस - जो रुमानी और जज़्बाती मोहब्बत को बयान करता है, फ़िलिया - जो दोस्ती और भाईचारे की मोहब्बत के लिए है, और स्टोर्गे - जो माता-पिता और बच्चों के दरमियान वाली मोहब्बत को पेश करता है। लेकिन अगापे का इस्तेमाल उस दैवी मोहब्बत के लिए हुआ जो बिल्कुल बे-ग़रज़ और बे-शर्त है। यह मोहब्बत पाने वाले की क़ाबिलियत पर निर्भर नहीं होती, बल्कि देनेवाले के फ़ैसले पर क़ायम होती है, फ़िर चाहे हालात कैसे भी हों, वह मोहब्बत करने की ज़िद्द करता है। ज़्यादातर यह एक-तरफ़ा मोहब्बत होती है।
अगापे मोहब्बत ख़ुदा की असल फ़ितरत है - मुक़म्मल और अनंतकाल।
*“क्योंकि ख़ुदा मोहब्बत (अगापे) है।” – १ यूहन्ना ४:८
असल में, अगापे वह मोहब्बत है जो बे-शर्त है। यह ख़ुद की क़ुर्बानी है — क्योंकि बदले में यह कुछ नहीं चाहती। यह असर-अंदाज़ है — क्योंकि यह मोहब्बत सिर्फ़ पानेवाले को ही नहीं, बल्कि देनेवाले को भी बदल देती है।
मरकुस १२:२९-३१ में यीशु मसीह ने इस मोहब्बत को सबसे बड़ी आज्ञा बताई:
*“सबसे अहम यह है कि: ‘अपने पूरे दिल से, पुरे प्राण से, पुरे मन और ताक़त से, ख़ुदा से मोहब्बत (अगापे) करे।’ और दूसरा यह है: ‘जैसे आप अपने आप से करते हैं वैसे ही मोहब्बत (अगापे) अपने पड़ोसी से भी करे।’ इनसे बढ़कर कोई आज्ञा नहीं है।”
मेरी यह दुआ है की ख़ुदा के ‘अगापे मोहब्बत’ आप महज़ अपने मन से ही न जानें, बल्कि अपने दिल के हर कोने में महसूस भी करें और आप उसी मोहब्बत से भर जाएँ कि यह उमड़कर आपके आस-पास हर इंसान तक पहुँचे।

