फ़ज़ल की मौजूदगी में क़सूर की कोई जगह नहीं हैं।

इस हफ़्ते मेरी यही उम्मीद रही है कि वह क़सूर के एहसास को ख़त्म करे और क़ुसूरवार को आज़ाद करे, क्योंकि यही ख़ुदा भी आपके लिए चाहता है!
क़सूर के एहसास को ख़त्म करना बेहद आसान हो जाता है, जब आप ये समझते है कि आप अब क़ुसुरवार नहीं हैं!
उस शर्मिंदगी का, जो कभी आपके गुनाहों और ग़लतियों से जुड़ा था, अब कोई ज़ोर नहीं रहा — क्योंकि ख़ुदा ने, यीशु मसीह के लहू के वसीले से मिटा दिया हैं।
यही है माफ़ी का असली मतलब।
“फ़ज़ल की मौजूदगी में क़सूर की कोई जगह नहीं हैं।” - मैक्स लुकाडो
क्या आप यक़ीन रखते हैं कि आपके सारे गुनाह यहीं और अभी माफ़ कर दिए गए हैं?
ख़ुदा यह फ़रमाता है:
*“मैं, हा मैं ही, वही हूँ जो मेरे ख़ातिर तेरे अपराधों को मिटा देता हूँ और तेरे सारे गुनाहों को कभी याद नहीं रखूँगा।” – यशायाह ४३:२५
ये कोई भविष्य में मिलने वाली माफ़ी नहीं है बल्कि यह माफ़ी यहीं और अभी इसी वक़्त हाज़िर है।
ख़ुदा ये नहीं कहता कि “अगर आप अच्छे हैं, तो शायद माफ़ी के क़ाबिल हैं।”
बल्कि कहता है कि आपके गुनाह मिटा दिए गए, ख़त्म किये गए और भुला दिए गए हैं - अभी और इसी वक़्त।
कुछ लोग सोचते हैं कि धरती पर रहते हुए ये यक़ीन करना मुमकिन नहीं कि हमारे सारे गुनाह माफ़ हो चुके हैं। लेकिन ख़ुदा का क़लाम साफ़-साफ़ ज़ाहिर करता है कि ये बिल्कुल सच और मुमकिन है!
*“अगर हम अपने पापों को क़बूल करेंगे, तो वह हमे हमारे सारे गुनाहों को माफ़ और हमे पाक करने के लिए वफ़ादार और न्यायी हैं।” —१ यूहन्ना १:९
ख़ुदा जानता था कि हमारी रूह को तसल्ली की ज़रूरत होगी; इसी लिए उसने हमें ये वादा दिया, कि जैसे ही हम यीशु मसीह पर ईमान रखते हैं, जो हमारे ख़ातिर क़ुर्बान हुआ और फिर जी उठा, हमारे सारे गुनाह—कल के, आज के और आने वाले कल के—माफ़ किए और भुला दिए जाते हैं!
ख़ुदा आपसे उस क़र्ज़ की माँग कभी नहीं रखेगा जो उसके एकलौते बेटे यीशु मसीह ने पहले ही पूरी तरह चुका दिया है।
*“हमको उसमें, उसके फ़ज़ल की दौलत के मुताबिक़ और लहू के ज़रिये आज़ादी और गुनाहों की माफ़ी हासिल हुई हैं।” – इफ़िसियों १:७
अगर आप यक़ीन से नहीं कह सकते कि आपके गुनाह माफ़ हो चुके हैं, तो मैं आपको न्योता देता हूँ कि अभी मेरे साथ ये दुआ करें और ख़ुदा का ये तोहफ़ा मुफ़्त में हासील करें:
ऐ आसमान पिता, अपनी रूह के ज़रिये मुझे परख लें और मेरे अंदर जो कुछ भी नापाक़ है, उसे ज़ाहिर कर और मेरे गुनाह माफ़ कर। शुक्र है कि यीशु मसीह का लहू मुझे पूरी तरह पाक़-साफ़ करता है और शुक्र है कि तूने मुझे अपने नज़रों में पाक़ और बे-इल्ज़ाम क़रार दिया है। यीशु मसीह के नाम में,आमीन!

