• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • MM Burmese
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 9 अक्टू. 2025

पुराना गुज़र गया, नया आ गया!

Publication date 9 अक्टू. 2025

क्या आपने कभी अपने जूते को मोची के पास ठीक करवाने दिया है और अगले ही दिन वह फ़िर से टूट गया है? चाहे मोची कितने भी कील और सुपर ग्लू लगा दे, कभी-कभी वह बस मज़बूती से पकड़े नहीं रहता।

शुक्र है, जब यीशु मसीह किसी चीज़ को ठीक करता हैं, तो वह फ़िर कभी नहीं टूटती।

क्या आप सोच सकते हैं, अगर यीशु मसीह की माफ़ी भी मोची के कील या सुपर ग्लू जैसी होती—जो बस एक दिन टिकती और फ़िर टूट जाती? तब आपका पुराना गुनाह फ़िर सामने आ खड़ा होता।

और फ़िर निराशा, मायूसी आपके दिल के दरवाज़े पर दस्तक देती है....

लेकिन यीशु मसीह जानता हैं कि आधे-अधूरे जोड़ने से कोई फ़ायदा नहीं। (मरक़ुस २:२१-२२)।

इसके बजाय, वह हर चीज़ को बिल्कुल नया और पहले से बेहतरीन बना देता है।

क्या आप जानते हैं वह आयत जो आपको यह पक्का यक़ीन देती है कि ख़ुदा सब कुछ नया करता है?

“इसलिए, जो कोई भी मसीह यीशु में है — यानी जो उसके साथ जुड़ा है, ईमान के ज़रिये शामिल हुआ है और उसे अपना उद्धारक मान लिया है — वह एक नई सृष्टि है, जिसका पवित्र आत्मा के ज़रिये नया जन्म हुआ है और जिसे पूरी तरह नवीनीकृत किया गया है। अब पुरानी चीज़ें — उसका पूर्व नैतिक और रूहानी हाल — गुज़र गया हैं; देखिए, नई चीज़ें आ गई हैं, क्योंकि रूहानी जागृति नई ज़िंदगी लाती है।”२ कुरिन्थियों ५:१७  

आप मेरे साथ इस आयत को अपने ज़िंदगी पर ऐलान करते हुए कह सकते हैं—

इसलिए, मैं अब मसीह यीशु में हूँ — यानी मैं उसके साथ जुड़ा हूँ, ईमान के ज़रिये शामिल हुआ हूँ और मैंने उसे अपना उद्धारक मान लिया है — मैं एक नई सृष्टि हूँ, जिसका पवित्र आत्मा के ज़रिये नया जन्म हुआ है और जिसे पूरी तरह नवीनीकृत किया गया है। अब पुरानी चीज़ें — मेरा पूर्व नैतिक और रूहानी हाल — गुज़र गया हैं; देखिए, नई चीज़ें आ गई हैं, क्योंकि रूहानी जागृति ने मेरे लिए नई ज़िंदगी लायी है।

ख़ुदा की मोहब्बत कितनी बेमिसाल है, है न?

आपका अतीत अब आपकी पहचान नहीं है। सब कुछ ख़ूबसूरत, नया, मज़बूत और अटल बना दिया गया है - आपको भी।

आपका ख़ुदा कभी आपको नाक़ाम होने नहीं देगा।

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.