ऐ ख़ुदा, उसकी आँखें खोल दे, ताकि वो देख सके।

ऐसा न जाने कितनी बार हुआ है कि मैं घर में किसी चीज़ को ढूंढने की पूरी कोशिश करता हूँ, हर जगह देखता हूँ — लेकिन फिर भी नाक़ाम रहता हूँ। और ठीक उसी वक़्त, जेनी अंदर आती है, बस एक नज़र चारों ओर डालती है... और वो चीज़ फ़ौरन उसके हाथ में होती है।
ऐसा लगता है मानो वो खोई हुई चीज़ उसी पल किसी जादू की तरह उसके सामने आ जाती है! क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है? आप किसी चीज़ को बेताबी से ढूँढ रहे होते हैं, जो आपकी आँखों के सामने ही होती है, लेकिन फ़िर भी नज़र से ओझल है?
बाइबल में एलिशा के सेवक के साथ भी, कुछ ऐसा ही हुआ। एक सवेरे उसने देखा कि एक ताक़तवर दुश्मन की फ़ौज ने उसे और एलिशा को पकड़ने के लिए, पूरे शहर को घेर लिया था और इस दृश्य से उसका दिल डर से काँप उठा।
वे दोनों संख्या में कम और कमज़ोर थे और इंसानी नज़रिए से उनके हालात बिल्कुल ना-उम्मीद से भरे थे। इसके बावजूद, एलिशा, ईमान के नज़र से कुछ और ही देख रहा था। जब उसका सेवक घबरा कर चिल्लाया, तब एलिशा ने बड़े इत्मीनान और यक़ीन से जवाब दिया:
*“डर मत ; क्योंकि जो हमारे साथ हैं, वह उन से बढ़कर हैं, जो हमारे ख़िलाफ़ हैं।” – २ राजा ६:१६
क्या ही अज़ीम बयान है ये! जब सेवक को सिर्फ़ दुश्मन और ख़तरा नज़र आ रहा था तब एलिशा ने एक बेहद साधारण लेकिन असरदार दुआ की:
*“हे ख़ुदा, इसकी आँखें खोल कि यह देख सके।” – २ राजा ६:१७
और उसी पल सब कुछ बदल गया। ख़ुदा ने उस सेवक की रूहानी आँखें खोल दीं और उसे वो दिखाई दिया जो पहले से वहाँ मौजूद था — पहाड़ों पर घोड़ों और आग के रथों से भरी हुई फ़ौज, ख़ुदा की आसमानी फ़ौज, जो उनकी हिफ़ाज़त के लिए पहले से तैनात थी।
यह कहानी हमें याद दिलाती है कि ख़ुदा निरंतर कार्यरत है — चाहे हमारी इंसानी आँखें उसे देख न पा रही हों। उसकी सच्चाई और हक़ीक़त क़ायम रहती है, यहाँ तक कि जब हमारी नज़रों के सामने कुछ भी दिखाई न दे। इसलिए जब आप खुद को मुश्किलों से घिरा हुआ महसूस करें, तो यह पक्का याद रखें कि आप उसी क्षण ख़ुदा की मौजूदगी, उसकी ताक़त और उसकी देखभाल से पूरी तरह घिरे हुए हैं।
इसलिए, आज के लिए आपकी चुनौती ये है:
ख़ुदा से ये दुआ करें कि वह आपकी आत्मिक आँखें खोले — ताकि आप महज़ जो सामने है, वो नहीं बल्कि जो उसके पीछे और ऊपर है, उसे भी देख सकें। आप न ही संख्या में कम और न ही अकेले हैं बल्कि सारा स्वर्ग आपकी तरफ़ से जंग लड़ रहा है। आप बेशुमार मोहब्बत, फ़रिश्तों की फौज़, और ख़ुदा के अनगिनत वादों से घेरे गए हैं।

