जाग उठो और यीशु मसीह तुमपर चमकेगा

क्या आपको कभी इंतजार करते हुए नींद आयी है?
हमारी टीम के एक सदस्य (नाम नहीं बताउंगी 🤪) को हमेशा ऐसे समय पर सोने की आदत है जब बिलकुल नहीं सोना चाहिए। एक बार तो, वह हवाई अड्डे पर इंतजार करते हुए सो गया और अपनी फ्लाइट चूक गया! उसने जाकर अपनी परेशानी बताई और उसे दूसरी फ्लाइट की बुकिंग मिल गई, लेकिन अगली फ्लाइट में कई घंटे बाकी थे। उसने कसम खाई कि वह अगली फ्लाइट से चुकेगा नहीं, लेकिन लंबा इंतजार और थकावट उसके ऊपर ज्यादा हावी हो गई थी… और आप सही सोच रहे हैं, वह दूसरी फ्लाइट भी चूक गया 🤦🏻♂️।
यह मुझे मत्ती २५ के दस कुंवारियों की कहानी की याद दिलाती है, जो सो गई थीं।
वे सभी एक शादी के उत्सव का हिस्सा थीं और उन्हें दूल्हे के आगमन का इंतजार करना था। लेकिन जब दूल्हे को आने में देर हुई, तो वे सब सो गए। आखिरकार जब दूल्हा आया, तो वे जाग गईं, लेकिन केवल पांच बुद्धिमान कुंवारियों, जिन्होंने अपनी दिये के लिए पहेले से ही अतिरिक्त तेल लाया था, उनको ही शादी के घर में प्रवेश करने दिया गया। बाकी नासमज कुंवारियों के दीपक का तेल खत्म हो चुका था और वे बाहर ही रह गईं थी।
यीशु मसीह हमारा दुल्हा है और वह वापस आनेवाला है! हम चाहते हैं कि जब वह आएं, तो हम तैयार रहे (इफिसियों ५:२५-३३ और प्रकाशितवाक्य १९:७-८)।
इस हफ़्ते, हम मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे अपनी ज़िंदगी के रूहानी तेल को कभी खत्म न होने दें। लेकिन फिलहाल, बस याद रखें कि यीशु मसीह की नज़रों में आप एक ख़ूबसूरत, बेदाग़ और निर्दोष कुँवारी के जैसे हैं। यीशु मसीह के क्रूस पर की क़ुर्बानी ने हमें बेदाग़ बनाया है (१ थिस्सलुनीकियों ५:२३-२४ और रोमियों ८:१-४) और आपको उसी के इंतज़ार में रहने के लिए बुलाया गया है।
आओ मिलकर दुआ करें:
ऐ आसमानी पिता, तेरा शुक्रिया कि तेरी नज़रों में मैं एक निर्दोष और बेदाग़ कुँवारी के समान गिना गया हूँ। मेरी ज़िंदगी में उस रूहानी तेल को विकसित करने और बढ़ाने में मेरी मदद कर, जिससे तू प्रसन्न होगा। मुझे यह भी सिखा कि मैं तेरे इंतज़ार में मगन रह सकूं — मोहब्बत, ईमान और लगन के साथ।

