भले सामरी की तरह मोहब्बत ज़ाहिर करें

कुछ दिन पहले की बात है, मैं और कॅमरॉन सोफ़े पर साथ बैठकर एक फ़िल्म देख रहे थे। अचानक उसने अपने पैर मेरी गोद में रख दिए। मुझे तुरंत समझ आ गया कि उसे पैर दबाने की ज़रूरत है। कुछ ही मिनटों बाद उसने मेरी तरफ़ देखकर मुस्कुराते हुए कहा, “मैं बयान नहीं कर सकता कि ये कितना सुकून देता है। जब तुम मेरे पाँव दबाती हो, मुझे गहरी राहत और अपार मोहब्बत का एहसास होता है।”
ये कोई नई बात नहीं थी — क्योंकि मुझे पता है कि कॅमरॉन को यह कितना पसंद हैं।
मोहब्बत, अकसर साधारण और व्यवहारिक चीज़ों में झलकती है। पाँव दबाना सिर्फ़ एक छोटा सा उदाहरण है, लेकिन ‘भलें सामरी’ की कहानी तो मोहब्बत की कार्यों से भरी हुई है:
"परन्तु एक सामरी यात्री वहाँ आ निकला, और उसे देखकर तरस खाया। उसने उसके पास आकर उसके घावों पर तेल और दाखरस ढालकर पट्टियाँ बाँधीं, और अपनी सवारी पर चढ़ाकर सराय में ले गया, और उसकी सेवा टहल की। दूसरे दिन उसने दो दीनार निकालकर सराय के मालिक को दिए, और कहा, ‘इसकी सेवा टहल करना, और जो कुछ तेरा और लगेगा, वह मैं लौटने पर तुझे भर दूँगा।" – लूका १०:३३–३५
सामरी ने अपने मोहब्बत को इन ६ तरीक़ों से ज़ाहिर किया:
१. उसने महज़ रहम नहीं दिखाया पर अपनी मोहब्बत को कार्य में भी ज़ाहिर किया। कितनी बार हम तरस तो करते हैं, पर वक़्त की कमी की वजह से मदद नहीं कर पाते? 🏃🏻➡️
२. वो वहाँ मौजूद था। कई बार मोहब्बत बस हाज़िर रहने से ही ज़ाहिर होती है। 🫂
३. उसने ज़ख़्मों को धो कर पट्टी बाँधी। इससे ज़्यादा सच्ची मोहब्बत और क्या हो सकती है? 🩹
४. उसे सराय घर तक पहुँचाया। कभी-कभी मोहब्बत बस किसी को सवारी देने जितना सीधी होती है। 🚕
५. उसकी देखभाल की — खाना, आसरा, हर ज़रूरत पूरी की। कॅमरॉन के लिए जब मैं खाना बनाती हूँ, तो वो भी मेरी तरफ़ से एक सच्ची मोहब्बत जताने का पसंदीदा तरीक़ा होता है। 😁
६. उसके लिए भुगतान भी किया। अकसर आर्थिक मदद करना, मोहब्बत ज़ाहिर करने का सबसे आसान तरीक़ा होता है।💰
इस सूचि से आज आप ऐसी कौनसी बात चुनकर अपनी मोहब्बत ज़ाहिर करना चाहेंगे? और वह ख़ुशनसीब कौन होगा जिसे आपकी मोहब्बत हासिल होगी?

