• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 18 अग. 2025

अपने पड़ोसी से वैसे ही मोहब्बत करें जैसे ख़ुद से करते हैं

Publication date 18 अग. 2025

मुझे कहानियाँ बेहद पसंद हैं — चाहे वे सच्ची हों या कल्पनात्मक, वास्तविक हों या कल्पनाओं से भरपूर और अनोखी। कहानियाँ इस तरह असर करती हैं कि वे हमारे ज़हन में एक तस्वीर की तरह बस जाती हैं और अकसर उसी वक़्त याद आती हैं जब हमें उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है।

ज़्यादा गहराई से देखें तो, कहानियाँ एक असरदार सीख का ज़रिया होती हैं। जब कोई उसूल या हक़ीक़त एक दिलचस्प क़िस्से में लिपटकर सुनाई जाती है, तो हम उसे बेहतर समझते हैं और लंबे वक़्त तक याद भी रखते हैं।

यीशु मसीह इस बात को गहराई से समझता था, इसीलिए उसने अकसर अपनी शिक्षा कहानियों के ज़रिये साझा की। बाइबल के चार सुसमाचारों में ऐसे चालीस से ज़्यादा कहानियाँ हैं।

आने वाले चार हफ़्तों में, हम यीशु मसीह की चार जानी-पहचानी कहानियों पर ग़ौर करेंगे और शुरुआत करेंगे ‘भला सामरी' की कहानी से, जो लूका १०:२५–३७ में लिखी है।

इस कहानी में एक आदमी, यरूशलेम से जेरिको की तरफ़ जा रहा था जब रास्ते में डाकुओं ने उस पर हमला किया। उसे मार-पीट कर आधा मरा छोड़ दिया। फिर तीन लोग वहाँ से गुज़रे: पहला — याजक, दूसरा — लेवी और तीसरा — सामरी। उस ज़माने में, पहले के दो लोगों को धर्मी और पाक़ समझा जाता था, फिर भी उन्होंने उस ज़ख़्मी इंसान की मदद नहीं की। तीसरा व्यक्ति — सामरी — जिसे समाज नापसंद करता था, उसने रुककर उस आदमी की मदद की।

जब हम बाइबल की किसी कहानी पर मनन करते हैं, तो एक सवाल उठता है — "मैं इस कहानी में खुद को कहाँ देखती हूँ?" इस कहानी में तीन अहम किरदार हैं, जिनसे हम जुड़ सकते हैं:

१.  ज़ख़्मी इंसान — क्या आप थके-मांदे, टूटे-बिखरे या नज़रअंदाज़ महसूस कर रहे हैं? इन जज़्बातों को ख़ुदा के सामने रखें। क्या आपकी ज़िंदगी में कोई ‘भला सामरी’ है, जिससे आप मदद ले सकते हैं?

२.  याजक और लेवी — क्या आप सोचते हैं कि आप एक ‘अच्छे मसीही’ हैं? आप बाइबल पढ़ते हैं, दुआ करते हैं और कई सालों से कलीसिया भी जा रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अपनी ज़िंदगी में इतने मशगूल हैं कि दूसरों की तकलीफ़ें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं? ख़ुदा से दुआ करें कि वो आपकी आँखें खोले — ताकि आप आसपास के ज़रूरतमंदों को भी देख सकें।

३. भला सामरी  — क्या आप ख़ुद को बाहरी, तन्हा या ग़लत समझे जाने वाला महसूस करते हैं? क्या लगता है कि लोग आपको पहचानते नहीं हैं, या आपसे कतराते हैं? तो याद रखें — ख़ुदा आपको देखता है और वोह आपका दिल जानता है।

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.