• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 16 अग. 2025

ख़ुदा, आराम की हदों के बाहर काम करता है।

Publication date 16 अग. 2025

मैं ईमानदारी से कहूँ तो — मैं हर काम को बारीक़ि से करनेवाला इंसान हूँ। मुझे चीज़ें अपने तरीक़े से करनी अच्छी लगती हैं। क्या आप भी मेरी तरह है? 🙋🏻‍♂️वक़्त के साथ मैंने सीखा है कि अगर मैं, अपनी ही पसंद की ज़िद पर अड़ा रहूँ, तो वह मेरे लिए रुकावट बन सकती हैं, ख़ासकर जब बात ख़ुदा की राह पर चलने की हो।

नीतिवचन हमें ज़िद्दी न बनने की नसीहत देती है:

"मूर्ख मनुष्‍य को अपना आचरण अपनी दृष्‍टि में उचित लगता है, पर बुद्धिमान मनुष्‍य दूसरों की सलाह को ध्‍यान से सुनता है।"नीतिवचन १२:१५

कई बार असली समझदारी इसी में होती है कि हम समर्पण कर दें — यहाँ तक कि उन बातों का भी, जो हमें 'सही' लगती हैं।

हमे अपनी पसंद को ख़ुदा के हाथों में सौंपने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मैंने बार-बार देखा है कि जब मैंने अपने छोटे मंसूबे छोड़े, तब ख़ुदा ने अपने बेहतरीन मक़सद मेरे सामने खोल दिए।

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है?

आप और मेरे जैसे न जाने कितने लोगों ने, ख़ुदा की मर्ज़ी को पूरा होते देखने के लिए अपनी पसंदें और मंसूबे उसके हवाले कर दिए हैं — क्योंकि हम जानते हैं कि वही सबसे बेहतरीन है。

  • यूसुफ़ शायद ये पसंद करता कि उसे ग़ुलामी में बेचा जाए और न ही जेल में क़ैद किया जाए। मगर उन्हीं मुश्किलों के ज़रिए ख़ुदा ने उसे एक ऐसी जगह पहुँचा दिया जहाँ से वो पूरे राष्ट्रों को अकाल से बचा सका। (उत्पत्ति ३७–५०)
  • मरियम की भी ये तमन्ना रही होगी कि उसकी पहली गर्भावस्था शादी के बाद होती और शायद वो एक बिस्तर पर बच्चा जनना पसंद करती, कि एक गौशाला में। मगर फिर भी, सदियों पुरानी भविष्यवाणी को पूरा करतें हुए, वह यीशु मसीह की माँ बनी। (लूका १–२)
  • योना को नीनवे जाने की बील्कुल ही ख्वाहिश नहीं थी; बल्कि वो तो वहाँ से भाग ही गया! मगर फिर भी ख़ुदा ने उसी को इस्तेमाल किया ताकि एक पूरा शहर पश्चाताप कर ले जो शायद इतिहास की सबसे बड़ी जागृति थी। (योना १–४)

और ये तो बस शुरुआत है।एक अनकही मगर ख़ूबसूरत वजह से, ख़ुदा, हमे हमारे आरामदायक जगह से बाहर बुलाता है, ताकि वो अपने मुक़म्मल मक़सद को हमारी ज़िंदगी के ज़रिये पूरा कर सके।

आज कुछ वक़्त निकालकर, ख़ुदा से पूछें अगर आपकी कोई ऐसी पसंदे, मंसूबे, सपनें या ख्वाहिशें है जिन्हें आपको उसके हवाले करने की ज़रुरत हैं? उसके बेहतरीन मंसूबे पर यक़ीन रखें!

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.