• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 27 जुल. 2025

बे रोक चमत्कार

Publication date 27 जुल. 2025

आज की सीरीज़,‘ख़ुदा के लिए बे रोक कैसे बनें’ का आख़री दिन है, और मैं इस बात पर चर्चा करते हुए समाप्त करना चाहती हूँ कि जब नाक़ामयाबी आपको दस्तक दे, तो क्या करें।

ख़ुदा के राज्य में सबसे क़ीमती सबक़ यह सीखने सें मिलता हैं की जो नज़र आता है, सब वैसा नहीं होता है।

मैं इसे समझाती हूँ।

जो हमें नाक़ामयाबी लगती है, अकसर वह ख़ुदा की नज़रों में कुछ और ही होता है, जैसे कि:

  • ज़िंदगी का सबक़ 
  • एक ख़ास मौक़ा
  • आफ़त से हिफ़ाज़त
  • एक बड़ी योजना का हिस्सा

मैंने इसे अपनी ज़िंदगी में बार-बार देखा है और बाइबल ऐसे अनेक उदाहरणों से भरी पड़ी है, जहाँ नामुमकिन सी लगने वाले हालात अज़ीम चमत्कारों में बदल गए हैं।

उनमे से कुछ उदाहरण देखें:

  • यूसुफ़ को गुलामी में बेच दिया गया था, लेकिन उसने ही अपने परिवार को अकाल से बचाया। (उत्पत्ति ३७-४८)
  • लाज़र तीन दिन तक मरा पड़ा था, लेकिन यीशु मसीह ने उसे ज़िंदा कर दिया और उसकी इस गवाही से कई लोग ख़ुदा पर ईमान रखनें लगें। (यूहन्ना १२)
  • संस्कृति के ख़िलाफ़, विवाह से पहले, मरियम पवित्र आत्मा के ज़रिए गर्भवती हुई लेक़िन उसने सारे क़ायनात का उद्धार करने वालें, ख़ुदा के बेटें, यीशु मसीह को जन्म दिया। (लूका १ और २)

ख़ुदा के लिए बे रोक बनने का मतलब है कि, हम हमारी नाक़ामयाबी को 'ख़ुदा के राज्य की नज़र’ से देखें और पहचानें कि ख़ुदा उसके सही समय पर उनमे अपनी अज़ीम योजनाओं को इज़हार करेगा।

कॅमरॉन और मैंने भी एक बार ‘येशुआ मिनिस्ट्रीज’ के वरशिप कॉन्सर्ट को आखरी पल में रद्द होने का अनुभव किया है। इसकी वजह हमारे लिए बहुत दुखभरी और निराशाजनक थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद हमें उसी सप्ताह के अंत में एक अन्य कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। वहाँ, हमें ऐसा सम्मान दिया गया जिसने हमें और भी विनम्र कर दिया, और कॅमरॉन के कई वर्षों की निष्ठावान उपासना सेवकाई के लिए उन्हें कई लोगों के सामने विशेष रूप से सराहा गया। यह ऐसा अनुभव था जिसे हम आज भी याद करते हैं।

यह घटना मुझे हमेशा रोमियों ८:२८ की याद दिलाती है, जहाँ लिखा है:

“…हम जानते हैं कि जो लोग परमेश्‍वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं; अर्थात् उन्हीं के लिये जो उसकी इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।”रोमियों ८:२८

दोस्त , आपकी नाक़ामयाबीयों को लिखें और ईमान रखतें हुए उन्हें दुआ में, ख़ुदा से कहें कि आप इन हालातों को क़ामयाबी में बदलते हुए देखने के लिए कितने उत्साहित हैं।

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.