ख़ुदा का हाथ आपको मज़बूती से थामे रखता है

हैप्पी पेंटेकॉस्ट! मेरी यह दुआ हैं की आज पूरी दुनिया पर और आपके दिल में पवित्र आत्मा का महान सामर्थ उंडेला जाए।🕊क्या आपने कभी किसी चीज़ की हिफाज़त में उसे कसकर थामा है? शायद जब किसी ने आपके मोबाइल फ़ोन को छीनने की कोशिश की हैं, या जब आप अपने भाई-बहन के साथ किसी खिलौने के लिए लढ़ रहे थे?बाइबल कहती है कि ख़ुदा हमें अपने हाथ से इतनी मज़बूती से थामें रखता है, कि कोई भी हमें उससे जुदा नहीं कर सकता:
"मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं; और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूँ। वे कभी नष्ट न होंगी, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा। मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझ को दिया है, सबसे बड़ा है और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता। मैं और पिता एक हैं।” – यूहन्ना १०:२७-३०
हमारे आसमानी पिता से बढ़कर हमारी हिफ़ाज़त कोई नहीं कर सकता। वह हमें अपने हाथों में इस तरह महफ़ूज़ रखता है कि कोई—बिल्कुल कोई भी—हमें उससे जुदा नहीं कर सकता।
यशायाह यह ज़ाहिर करता है, कि ख़ुदा ने हमें अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है। इसका मतलब यह है कि वह हमें कभी नहीं भूलेगा!
“क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपीते बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हाँ, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता। देख, मैं ने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है।" – यशायाह ४९:१५-१६
बाइबिल के विद्वान, चार्ल्स स्पर्जन इस आयत के बारे में कुछ ऐसा कहते हैं:
"मैं ने तुझे अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है।" ‘सिर्फ तेरा नाम’ नहीं लिखा है।इस बात की गहराई को समझने की कोशिश करें ! 'मैंने तेरी व्यक्तिगत, छवि, तेरे हालात, तेरे गुनाह, कमज़ोरियाँ, ज़रूरतें और हर काम को अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है - तेरे बारे में सब कुछ और तुझसे जुड़ी हर चीज़ को मैंने एक साथ इकट्ठा किया है।” - चार्ल्स स्पर्जन
दोस्त , आपका आसमानी पिता आपके लिए बेक़रार है। वह आपसे बेपनाह मोहब्बत और हर वक़्त आपकी हिफ़ाज़त करता है। वो आपको कभी नहीं भूलेगा। इसे जानकर उसका सुक़ून महसूस करें । ❤️

