अब तक, सारे वादें पुरें हुए हैं, असफ़ल नहीं - यहोशु २३:१४

"ऐसी कौन-सी बातें किसी इंसान को भरोसेमंद बनाती हैं? कौन-सी खूबियाँ आपको यह यक़ीन दिलाती हैं कि आप उस पर अपनी ज़िंदगी के लिए निर्भर हो सकते हैं?"
भरोसेमंद इंसान की सबसे अहम पहचान, उसकी इमानदारी से होती है - वो इंसान अपनी बात से मुखरता नहीं हैं और किये हुए हर वादें को इमानदारी से निभाता भी हैं।
बाइबल बार-बार हमें याद दिलाती है कि ख़ुदा पर भरोसा किया जा सकता है, वह वफ़ादार है और अपने तमाम वादों को पूरा करता है:
"उसी प्रकार से मेरा वचन भी होगा जो मेरे मुख से निकलता है; वह व्यर्थ ठहरकर मेरे पास न लौटेगा, परन्तु जो मेरी इच्छा है उसे वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसको भेजा है उसे वह सफल करेगा।"– यशायाह ५५:११
"तब यहोवा ने मुझ से कहा, “तुझे ठीक दिखाई पड़ता है, क्योंकि मैं अपने वचन को पूरा करने के लिये जागृत हूँ।” – यिर्मयाह १:१२
"यहोवा ने इस्राएलियों को दिये गए अपने सभी वचनों को पूरा किया। कोई ऐसा वचन नहीं था, जो पूरा न हुआ हो। हर एक वचन पूरा हुआ।" – यहोशू २१:४५
"तुम जानते हो और सचमुच विश्वास करते हो कि यहोवा ने तुम्हारे लिये बहुत बड़े काम किये हैं। तुम जानते हो कि वह अपने दिये वचनों में से किसी को पूरा करने में असफल नहीं रहा है। यहोवा ने उन सभी वचनों को पूरा किया है, जो उसने हमें दिये हैं।" – यहोशू २३:१४
दोस्त , आज हम मिलकर ख़ुदा की वफ़ादारी के लिए उसका शुक्रिया अदा करें; अगर आपने कल कोई सूची बनाई थी, तो उसे अपने हाथ में लेकर हमारे साथ यह दुआ करें:
"ऐ आसमानी पिता, तेरा शुक्रिया कि तू अपने तमाम वादें सही वक़्त पर पुरा करता हैं! तेरा वचन और तेरे कहें हर लफ़्ज कभी नाक़ाम नहीं होतें हैं और वे ख़ाली नहीं लौटतें हैं क्योंकि तू इंसान नहीं जो झूठ बोलता है! मैं तेरे वादों पर पूरा यक़ीन और तेरी वफ़ादारी पर ईमान रखती हूँ। तेरी कही हर बात मुक़म्मल होगी! यीशु मसीह के नाम में, आमीन।"

