ख़ुदा आपसे मज़बूत और अटल वादा करने के लिए राज़ी है

क्या कभी किसी ने आपसे कोई बेहतरीन वादा किया है - ऐसा वादा जो आपके दिल को उम्मीद, सलामती और इंतज़ार से भर दे?
कई लोगों के लिए शादी की क़समें, ज़िंदगी के सबसे अहम वादे होते हैं। कॅमरॉन और मेरी शादी के वादे हमने ख़ुद लिखे थें और उनमें से कुछ आप के लिए पेश करते हैं:
"मैं वादा करती हूँ कि मैं हमेशा आपकी नज़रें, अच्छे और बुरे वक़्त में, यीशु मसीह की और लगाने में मदद करूंगी।मैं वादा करती हूँ कि आपके सेहत और बीमारी में आपके लिए दुआ करूंगी।मैं वादा करती हूँ कि हार और जीत में आपके साथ मिलकर ख़ुदा की इबादत करूंगी।और मैं वादा करती हूँ कि बुढ़ापें तक, मैं आपके साथ बाइबल पढ़ना चाहूंगी।"
ख़ुदा के अनुग्रह से आज तक़ मैंने इन सभी क़समों को निभाया हैं और उस ही के ज़रिए, आगे भी निभाउँगी।
वादें, उम्मीदें पैदा करती हैं, हमे तसल्ली देते हैं और स्थिर करते हैं।
ख़ुदा भी हमसे वादा करता है और उसके वादें कभी नाक़ाम नहीं होते हैं।
"परमेश्वर मनुष्य नहीं है, वह झूठ नहीं बोलेगा; परमेश्वर मनुष्य पुत्र नहीं, उसके निर्णय बदलेंगे नहीं। यदि यहोवा कहता है कि वह कुछ करेगा तो वह अवश्य उसे करेगा। यदि यहोवा वचन देता है तो अपने वचन को अवश्य पूरा करेगा।" – गिनती २३:१९
मग़र पूरी क़ायनात के निर्माता को हमसे वादें करने की क्या ज़रुरत है? वादें करके वह हम पर न कोई एहसान कर रहा है, न कुछ साबित करने की कोशिश कर रहा है, बल्कि वह हमें यक़ीन और उम्मीद देने की ख़्वाहिश रखता है।
दोस्त , आप ख़ुदा की नज़रों में बेहद क़िमती है, और वह आपसे मज़बूत और अटल वादा करने के लिए राज़ी है।
आने वाले कुछ दिनों में, हम ख़ुदा के वादों को और उनकी हक़ीक़त की तलाश करेंगे।
आज कुछ वक़्त निकालकर ख़ुदा के जितने वादें याद आतें हैं, उन्हें लिखें।
अगर मदद की ज़रूरत हैं, तो बाइबल पढ़ें या इंटरनेट पर ढूंढे। ख़ुदा का क़लाम, हज़ारों अज़ीम वादों से भरपूर हैं - उन वादों की तलाश करें और उन्हें समझने के लिए पवित्र आत्मा से दुआ करें।

