• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 22 मई 2025

ख़ुदा ने तुच्छ चीज़ों को चुना है - कुरिन्थियों १:२८

Publication date 22 मई 2025

क्या आपको कभी ऐसा लग रहा है कि आपके साथ बार-बार बुरा ही हो रहा है? हालातें, आसान होने के बजाय और ज़्यादा बिगड़ रहे हैं और वे सब आपके ख़िलाफ़ हो रहें हैं?

मेरे ख़याल से गिदोन ने भी कुछ ऐसा ही महसूस किया होगा।

इस हफ़्ते की शुरुआत में, हमने देखा कि गिदोन को अपनी ख़ुद क़ाबिलियत पर यक़ीन नहीं था कि वह इज्राएल को मिद्यानियों से बचा पाएगा (न्यायियों ६:१५)। इसके अलावा, जब उसकी फ़ौज को ३२,००० से घटाकर महज़ ३०० किया, तो ऐसा लगा मानो ख़ुदा ने उसकी राह आसान करने के बजाय, उसे और भी मुश्किल हालात में डाल दिया (न्यायियों ७:२-८)।

ख़ुदा ने ऐसा क्यों किया? क्योंकि वह इज्राएल के लोगों को यह याद दिलाना चाहता था कि वे अपनी ख़ुद की ताक़त से नहीं बच सकते:

"तब यहोवा ने गिदोन से कहा, “जो लोग तेरे संग हैं वे इतने हैं कि मैं मिद्यानियों को उनके हाथ नहीं कर सकता, नहीं तो इस्राएली यह कहकर मेरे विरुद्ध अपनी बड़ाई मारने लगेंगे कि हम अपने ही भुजबल के द्वारा बचे हैं।" न्यायियों ७:२

अकसर हम सोचते हैं कि हमें ख़ुद को साबित करने और ख़ुदा के राज्य में असरदार होने के लिए, बड़े साधन, बड़ी पहचान और ज़बरदस्त तजुर्बें की ज़रूरत होती हैं। मगर बाइबल हमें इसके विपरीत सिखाती हैं। हर बार, ख़ुदा अपने चुने हुए लोगों को इस्तेमाल करने से पहले उन्हें उनके मानवीय सुरक्षा कवच से अलग कर देता है। पौलुस ने भी यह समझा था:

"परमेश्‍वर ने जगत के नीचों और तुच्छों को, वरन् जो हैं भी नहीं उनको भी चुन लिया कि उन्हें जो हैं, व्यर्थ ठहराए। ताकि कोई प्राणी परमेश्‍वर के सामने घमण्ड न करने पाए।" १ कुरिन्थियों १:२८-२९

दोस्त , क्या आप महसूस करते है कि जो कुछ आप ख़ुदा को पेश करते है, वो काफ़ी नहीं है? क्या लगता है जैसे ख़ुदा आपकी मदद बढ़ाने के बजाय, उसे कम कर रहा है? गिदोन की तरह, यक़ीन रखें कि ख़ुदा हर हालात को समझता और संभालता है और आपको जीतने के लिए मज़बूती से तैयार कर रहा है।

आइए मिलकर दुआ करें:

"ऐ आसमानी पिता, तेरा शुक्रिया कि तू कमज़ोर और नाचीज़ लोगों को भी अपने मक़सद के लिए चुनता है। यह कितनी बड़ी बरक़त है कि हमें अपनी ताक़त पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि तुझ पर पूरा ऐतबार कर सकते है कि तू ही हमें राह दिखाता है और जीत दिलाता है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।"

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.