आपका दिल बे-फ़िकर और बेखौफ़ रहें – यूहन्ना १४:२७

क्या आपको ‘PK’ फ़िल्म याद है? ये मेरी देखी हुई पहली हिंदी- बॉलीवुड फ़िल्म है और मैं इससे पूरी तरह जुड़ गई थी! जब मैं पहली बार भारत आई, तो मुझे अकसर एक अजनबी जैसे महसूस होता था, जैसे मैं कोई अलग ही दुनिया में आई हूँ - संस्कृति, रीती-रिवाज़ और लोगों के तौर तरीकों को समझने की कोशिश कर रही थी।
फ़िल्म का एक सबसे मज़ेदार सीन (यहाँ देखें) वो है जब PK "अच्छा" लफ़्ज के अलग-अलग मतलब समझाता है - और ये बिल्कुल सच है!
ठीक इसी तरह, बाइबल में ‘शालोम’ के भी कई मतलब हैं। अकसर हम इसे ‘शांति’ के रूप में अनुवाद करते हैं, जैसे:
- राष्ट्रों के बीच शांति (प्रकाशित वाक्य ६:४)
- लोगों के बीच शांति (इफिसियों ४:३)
- शांति का रास्ता, हमारा उद्धार (लूका १:७८-७९)
- कबर में भी शांति (यशायाह ५७:२)
- शांति का पैगाम, "तुम्हें शांति मिलें" या "इस घर पर शांति हो" (यूहन्ना २०:१९ और लूका १०:५)
ख़ुदा अपने बच्चों के लिए हर स्तर पर सुक़ून चाहता है:
- देशों के बीच शांति और आपके ज़हन में सुक़ून।
- शांति, जब आप ज़िंदा हैं और मौत के बाद भी शांति।
- जब आप अपने घर में है, तब भी शांति और जब बाहर जातें है, तब भी।
दोस्त , खुदा के लिए आपका सुक़ून मायने रखता है! वो शांति का राजा है और वह चाहता है कि आपको असीम शांति से भर दे। (२ थिस्सलुनीकियों ३:१६)
यीशु मसीह आज आपसे कहता है:
“मैं तुम्हारे लिए शांति छोड़े जाता हूँ, अपनी शांति तुम्हें देता हूँ; जैसी संसार देता है, वैसी मैं तुम्हें नहीं देता। तुम्हारा मन व्याकुल न हो और न डरे। मुझ पर भरोसा रखने से तुम्हे पूर्ण शांति मिलेगी और मैं तुम्हारी रक्षा करूँगा ” (यूहन्ना १४:२७)
आओ, इस गीत को सुनते हुए हम दुआ करें:
"ऐ आसमानी पिता, मैं तेरे क़ामिल शांति के लिए शुक्रगुज़ार हूँ। मैं इसे आज यीशु मसीह के नाम में स्वीकार करती हूँ। आमीन।" 🙏

