• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 9 मई 2025

एक सच्चा चेला, और चेले बनाता है

Publication date 9 मई 2025

२० सालों से, मैंने येशुआ मिनिस्ट्रीज़ के साथ मिलकर, इबादत के गीतों के ज़रिए दुनिया भर में सफ़र किया है और सुसमाचार फ़ैलाया है। वर्शिप मिनिस्ट्री का हर पहलू मेरे दिल के क़रीब है, लेकिन हमेशा से मेरी दिली ख़्वाहिश यह रही है कि, संगीत के साथ-साथ कुछ और भी पेश करूँ - बेहतरीन इबादत के गीतों के साथ, एक ऐसा निरंतर शिष्यत्व का सफ़र, जो लोगों को आत्मिक गहराई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

इसीलिए जब ‘Jesus.net’ ने हमें ‘चमत्कार हर दिन’ को भारत में लाने का न्योता दिया था, तब जेनी और मैं बहुत ख़ुश हुए थे!

यीशु मसीह हमें बुलाता है:

“तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो। जो विश्‍वास करे और बपतिस्मा ले उसी का उद्धार होगा, परन्तु जो विश्‍वास न करेगा वह दोषी ठहराया जाएगा।” - मरक़ुस १६:१५-१६ 

ये बुलाहट सिर्फ़ सुसमाचार फ़ैलाने तक ही सीमित नही है। हमें महज़ "आत्माओं को जीतने" के लिए ही नहीं, बल्कि सच्चे चेले बनाने के लिए भी बुलाया गया है - जो ख़ुदा के साथ गहराई से चलें, उसकी शिक्षा को अपनाएँ और उसे दूसरों तक भी पहुँचाएँ!

“इसलिये तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ : और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदा तुम्हारे संग हूँ।” - मत्ती २८:१९-२०

ख़ुदा ने आपको ना सिर्फ़ चेला बनाया है, बल्कि दूसरों को चेला बनाने की क़ाबिलीयत भी दी है!

दोस्त , एक सच्चा चेला, और चेले बनाता है!

हमारे लिए, यीशु मसीह ख़ुद एक बेहतरीन मिसाल है। यक़ीनन, उसने बड़ी भीड़ को सिखाया, मगर ख़ास तौर पर उसने, तीन साल तक, अपने १२ चेलों को बेहतरीन प्रशिक्षण भी दिया। उन्हें इस क़ाबिल बनाया कि वे दूसरों को भी चेला बना सकें!

यही करने के लिए हमें बुलाया गया हैं और यही हमारा मक़सद भी है - ऐसे चेले बनाना, जो और चेलें बना सकें! कैसे? इन बातों के ज़रिए:

  • किसी को ख़ुदा और ईमान की तलाश में मदद करने के ज़रिए।
  • किसी के साथ क़दम-दर-क़दम सफ़र तय करने के ज़रिए।
  • बिना न्याय किए सुनने के ज़रिए।
  • एक मिसाल बनने के ज़रिए।
  • बे-रोक दुआ करने के ज़रिए।

जब हम ख़ुदा की मोहब्बत ज़ाहिर करते हैं, तो वो हदें पार करतें हुए हर तरफ़ फ़ैलती है और हमारी सोच से भी कहीं ज़्यादा बढ़ती चली जाती है। यही ख़ुदा का बेहतरीन मंसूबा है - हमें इस शानदार कार्य का हिस्सा बनाना, ताकि हम सारी दुनिया में यीशु मसीह के सच्चे चेले बना सकें!

कुछ हद तक़, एक सच्चा चेला बनने के सफ़र में, ‘चमत्कार हर दिन’ के ई-मेल्स मदद कर सकते हैं और अगर आप भी किसी को यीशु मसीह का चेला बनते देखना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे ई-मेल्स ज़रूर फ़ॉरवर्ड करें! 😉

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.