मोहब्बत के रास्ते पर चलो, जैसे यीशु मसीह ने हमसे मोहब्बत की है - इफिसियों ५:२

मैं बड़े उपाधियों का शौक़ नहीं रखता हूँ। मैंने कभी लोगों को मुझे ‘पास्टर’ कहने के लिए नही कहा; यहाँ तक कि जब मैं फुल - टाइम वर्शिप पास्टर था, तब भी मैंने आग्रह किया कि लोग मुझे बस ‘कॅमरॉन’ ही कहें। मैं अपने भतीजों को भी ‘चाचा’ कहने की इजाज़त नहीं देता क्योंकि इससे मुझे बूढ़ा महसूस होता है।🤣 लेकिन अगर मुझे कभी कोई उपाधि चुनना ही पड़े, तो वो होगा ‘चेला’, क्योंकि चेला का मतलब है:
“एक ऐसा इंसान जो किसी प्रसिद्ध हस्ती के ख़यालात और असूलों पर यक़ीन करता है और उसी की तरह जीने की ख़्वाहिश रखता है जैसे वो हस्ती जीता था या अभी जीता है।” – कैम्ब्रिज डिक्शनरी
चेला होना, सिर्फ़ सीखने या समझने तक़ सीमित नहीं है, बल्कि अपनी पूरी ज़िंदगी में अपने गुरु के जैसे बनने तक़ - उसके ख़यालात और असूलों को अपनाकर उन्हें अमल में लाना है।
“कोई भी विद्यार्थी अपने पढ़ाने वाले से बड़ा नहीं हो सकता, किन्तु जब कोई व्यक्ति पूरी तरह कुशल हो जाता है तो वह अपने गुरु के समान बन जाता है।” – लूका ६:४०
मेरे बहुत से गुरु रहे हैं, जिन्होंने मुझे बेशकीमती ज़िंदगी के सबक़ सिखाए हैं। लेकिन सिर्फ़ एक ही ऐसा है, जिसके जैसे मैं बनना चाहता हूँ – वो है यीशु मसीह!
“इसलिये प्रिय बालकों के समान परमेश्वर का अनुकरण करो, और प्रेम में चलो जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया, और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया।” – इफिसियों ५:१-२
यीशु मसीह ने जो कुछ सिखाया, उसे उसने पूरी तरह अपनी ज़िंदगी में जी कर दिखाया – चाहे वो मोहब्बत हो, माफ़ी हो, हमदर्दी हो या सच्चाई और ये बाइबल की हर एक कहानी में नज़र आता है।
दोस्त , आप पहले से ही यीशु मसीह के विद्यार्थी है, जो ‘चमत्कार हर दिन’ पढ़ते है ताक़ि आप रोज़ाना उसे और गहराई से जान सकें। लेकिन क्या आप एक सच्चा चेला बनने के लिए तैयार है? क्या आप सच में उसके जैसे बनने की ख़्वाहिश रखते हैं?
ये एक आम फ़ैसला नहीं है, क्योंकि ये आपकी पूरी ज़िंदगी को बदल देगा!
“यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आपे से इन्कार करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले। क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा वह उसे खोएगा, परन्तु जो कोई मेरे लिये अपना प्राण खोएगा वही उसे बचाएगा।” – लूका ९:२३-२४

