यीशु मसीह ने आपके रिहाई के लिए ख़ून बहाया

क्या आप पर कभी ग़लत या बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाया गया है?
कुछ साल पहले, हमारी इबादत की मिनिस्ट्री पर झूठे और बेबुनियाद इल्ज़ामों का हमला हुआ था। हमारे इरादों पर सवाल उठाए गए और हम पर, पैसा और शोहरत की चाह रखने का इल्ज़ाम लगाया गया था।
ये इल्ज़ाम बेबुनियाद थे, लेकिन इससे हमारे दिल को चोट ज़रूर पहुँची थी। हम दुनिया के लोगों की नफ़रत से वाक़िफ़ थे, लेकिन ख़ुद को मसीही कहने वाले लोगों से ऐसी बातों ने हमें चौंका दिया था।
यीशु मसीह ने भी ऐसा ही कुछ अनुभव किया, लेकिन सौ गुना ज़्यादा दर्दनाक।
क्रूस पर चढ़ाने के लिए, रोमियों के हवाले करने से पहले, यीशु मसीह को यहूदियों के महायाजकों, अन्नास और काइफ़ा, के सामने मुक़दमें के लिए खड़ा किया था - वे लोग जिनसे वह बेपनाह मोहब्बत करता था और जिन्हें सिखाने और बचाने आया था।
"प्रधान याजक और सारी महासभा यीशु को मार डालने के लिये उसके विरोध में झूठी गवाही की खोज में थे, परन्तु बहुत से झूठे गवाहों के आने पर भी न पाई। अन्त में दो जन आए।" – मत्ती २६:५९-६०
हालाँकि उसमें कोई ख़ोट नहीं मिला, फिर भी वे उसे मार डालना चाहते थे।
"तब महायाजक ने अपने वस्त्र फाड़कर कहा, “अब हमें गवाहों का और क्या प्रयोजन है? तुम ने यह निन्दा सुनी। तुम्हारी क्या राय है?” उन सब ने कहा कि यह वध के योग्य है।" – मरकुस १४:६३-६४
इस प्रक्रिया के दौरान, यीशु मसीह का निरंतर अपमान किया गया, उस पर थूका गया और उसे बेरहमी से पीटा भी गया।
"तब कोई तो उस पर थूकने, और कोई उसका मुँह ढाँकने और उसे घूँसे मारने, और उससे कहने लगे, “भविष्यद्वाणी कर!” और प्यादों ने उसे पकड़कर थप्पड़ मारे।" – मरकुस १४:६५
दोस्त , हम सब पर, दिन-रात ख़ुदा के सामने इल्ज़ाम लगाने वाला कोई हैं - बाइबल में, वो शैतान है। – प्रकाशित वाक्य १२:१०
जब यीशु मसीह को बेरहमी से पीटा गया, तब उसने हमारे ख़िलाफ़ लगाए गए हर ग़लत इल्ज़ाम को मिटाने के लिए, दूसरी बार ख़ून बहाया। यीशु मसीह का पवित्र लहू, शैतान के हर इल्ज़ाम को ख़ामोश कर देता है।
"सो अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं।" – रोमियों ८:१
दोस्त , क्या हाल ही में किसी ने आप पर ग़लत इल्ज़ाम लगाया है? क्या शैतान आपको आपकी गलतियाँ और असफलताएँ याद दिला रहा है? तो यह ऐलान करने का वक़्त है कि आपकी ज़िंदगी का आख़री फ़ैसला सिर्फ़ यीशु मसीह के बहाए हुए ख़ून से तय होता है!

