• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 9 अप्रै. 2025

यीशु मसीह ने आपकी माफ़ी के लिए अपना ख़ून बहाया

Publication date 9 अप्रै. 2025

जैसा कि मैंने परसों ज़ाहिर किया था, तो चलिए मिलकर इस पर ग़ौर करते हैं कि यीशु मसीह ने अपने ज़िंदगी के आख़री १८ घंटों में, सात बार ख़ून क्यों बहाया।

पहली बार जब यीशु मसीह का ख़ून बहा, वह न तो कोड़ों से और न ही किसी कील से था - पर गेतसमनी के बाग़ में था।

"तब वह बाहर निकलकर अपनी रीति के अनुसार जैतून के पहाड़ पर गया, और चेले उसके पीछे हो लिए। वह अत्यन्त संकट में व्याकुल होकर और भी हार्दिक वेदना से प्रार्थना करने लगा; और उसका पसीना मानो लहू की बड़ी बड़ी बूँदों के समान भूमि पर गिर रहा था।" - लूका २२:३९, ४४

"क्या पसीना सच में ख़ून बनकर बह सकता है?"  हाँ - यह मुमक़िन हैं। यह बहुत कम होते हुए दिखाई देता है लेकिन ज़्यादा मानसिक दबाव में आने से यह होता है। इसे "हेमेटिड्रोसिस" कहा जाता है।

लेकिन असली सवाल यह नहीं है कि यह हुआ या नहीं, बल्कि यह है कि "यह क्यों हुआ?"

ऐसा क्या था जो यीशु मसीह को इतनी गहरी तकलीफ़ में डाल सकता था? जवाब उसकी इस दुआ में है:

“हे पिता, यदि तू चाहे तो इस कटोरे को मेरे पास से हटा ले, तौभी मेरी नहीं परन्तु तेरी ही इच्छा पूरी हो।” - लूका २२:४२

यीशु मसीह यहाँ ख़ुदा के क्रोध के प्याले की बात कर रहा है, जो दुनिया के सारे पापों से भरा हुआ था।

"इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा ने मुझ से यों कहा : “मेरे हाथ से इस जलजलाहट के दाखमधु का कटोरा लेकर उन सब जातियों को पिला दे जिनके पास मैं तुझे भेजता हूँ।" - यिर्मयाह २५:१५

यीशु मसीह को क्रूस के बेरहम दर्द से ज़्यादा, उस प्याले को पीने के आत्मिक बोझ से डर था - जो हर घूँट हमारे गुनाह, नाक़ामयाबीयाँ और अंधकार का था।

गेतसमनी शब्द का अर्थ है "ज़ैतून को पीसने की जगह" - जहाँ ज़ैतून के फ़ल को बारबार पिसा और कुचला जाता है ताक़ि उसका तेल बाहर निकले। यीशु मसीह को हमारे गुनाहों के बोझ तले आत्मिक रूप से कुचला जा रहा था और उसका पसीना ख़ून बनकर बहने लगा

दोस्त , हम सबके पास एक कड़वा प्याला है, जो हमारे गुनाहों से उमड़ रहा है लेकिन ख़ुशख़बर यह है कि यीशु मसीह ने, आपकी जगह, पहले से ही वह प्याला पी लिया है!

"जो पाप से अज्ञात था, उसी को उसने हमारे लिये पाप ठहराया कि हम उसमें होकर परमेश्‍वर की धार्मिकता बन जाएँ।" - २ कुरिन्थियों ५:२१

अब, यीशु मसीह आपको, आपके पुराने प्याले के बदले, एक नया प्याला दे रहा हैं:

"इसी रीति से उसने बियारी के पीछे कटोरा भी लिया और कहा, “यह कटोरा मेरे लहू में नई वाचा है: जब कभी पीओ, तो मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।” - १ कुरिन्थियों ११:२५

दोस्त , अगली बार जब आप प्रभु भोज में शामिल होंगे, यह याद रखते हुए यीशु मसीह का शुक्रिया अदा करें कि उसने आपकी जगह, आपके गुनाहों का प्याला पी लिया है!

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.