यहोवा के सब मार्ग करुणा और सच्चाई हैं - भजन संहिता २५:१०

क्या आपको रोड ट्रिप या लंबी ड्राइव का सफ़र पसंद हैं?
जेनी और मुझे यह बहुत पसंद है और हमारा पसंदीदा रोड ट्रिप हैं - मुंबई से गोवा। हमें नए जगहों की तलाश करना और रास्ते में होटल में लज़ीज़ खाना आज़माना बेहद पसंद है।
सफ़र का मज़ा मंज़िल पर बिताए गए वक़्त जितना ही होता है, बस एक परेशानी को छोड़कर – कुछ इलाक़ों में ख़राब रास्ते होते हैं। गड्ढे और दरारें गाड़ी को नुक़सान पहुँचाती हैं और सफ़र को कम आरामदायक और धीमा बना देती हैं।
बिना गड्ढों के रास्तें और साफ़ सड़क पाना, एक ख़्वाब जैसा हैं!
हमारें ज़िंदगी का सफ़र भी कुछ ऐसा ही होता है – उतार-चढ़ाव, अंजान और मुश्किल। कितना अच्छा होता अगर हम पहले से देख सकते कि कौन सा रास्ता सीधा और आसान होता, हैं न?
मगर जब तक हम आसमान के उस पार नहीं पहुँच जाते – जहाँ की सड़कें साफ़ और सोने से बनी होंगी (प्रकाशित वाक्य २१:२१), तब तक हमें इस दुनिया में ख़राब रास्तों से गुज़रना पड़ेगा (यूहन्ना १६:३३)।
दोस्त , शायद ख़ुदा के रास्ते आसान नहीं लगतें हैं, मगर दाऊद की ज़िंदगी से हम सिखतें हैं कि वे करुणा और सच्चाई से भरे होते हैं।
"यहोवा भला और सीधा है; इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा। वह नम्र लोगों को न्याय की शिक्षा देगा, हाँ, वह नम्र लोगों को अपना मार्ग दिखलाएगा। जो यहोवा की वाचा और चितौनियों को मानते हैं, उनके लिये उसके सब मार्ग करुणा और सच्चाई हैं। हे यहोवा, अपने नाम के निमित्त मेरे अधर्म को जो बहुत हैं क्षमा कर। वह कौन है जो यहोवा का भय मानता है? प्रभु उसको उसी मार्ग पर जिससे वह प्रसन्न होता है चलाएगा। वह कुशल से टिका रहेगा, और उसका वंश पृथ्वी पर अधिकारी होगा। यहोवा के भेद को वही जानते हैं जो उससे डरते हैं, और वह अपनी वाचा उन पर प्रगट करेगा।" – भजन संहिता २५:८-१४
ख़ुदा के साथ ईमान की राह पर चलने और उसकी रहनुमाई पर भरोसा रखने का मतलब यह नहीं कि रास्ते हर पल आसान होंगे, लेकिन आप इस बात पर पूरा भरोसा रख सकते हैं कि हर मुश्किल मोड़ पर वह अपनी करुणा और सच्चाई से आपको मंज़िल तक ले जायेगा। यशायाह ४५:२
दोस्त , आपकी ज़िंदगी में, आप किन मुश्किलों और चुनौतियों का मुक़ाबला कर रहे हैं?ख़ुदा से दुआ करें कि वह आपको ज़िंदगी की हर राह में अपनी करुणा और सच्चाई दिखाए।
दोस्त , मैं आपको प्रोस्ताहित करता हूँ कि इस हफ़्ते हर दिन भजन संहिता २५ को अपने और अपने घरवालों के लिए पढ़ें। मैं आख़री आयत में अपने परिवार का नाम जोड़ कर इस दुआ को पढ़ता हूँ:
"हे परमेश्वर, मेंडीस परिवार को उनके सारे संकटों से छुड़ा ले। " अभी आप भी ऐसा कर सकते हैं और मैं आपके लिए यह दुआ करूँगा: "हे परमेश्वर, दोस्त , को उसके सारे संकटों से छुड़ा ले!"

