अब ईमान वो बुनियाद हैं जिससे हम उम्मीद रखते हैं।

मैं हूँ जेनी 🙋🏼♀️ और खुद का परिचय करने की आज मेरी बारी है 😃।
आप पहले से जानते होंगे कि मेरी शादी कॅमरॉन मेंडीस से हुई है, लेकिन यहाँ मेरे बारे में कुछ और दिलचस्प बातें हैं। मैं ३ अलग-अलग महाद्वीपों और ४ देशों में रही हूँ। मैंने भारत में ८ साल बिताए, लेकिन मेरी हिंदी अभी भी काफी कमजोर है 🙈। मैं लगभग ६ फीट ऊँची और रंग से गोरी हूँ - एक बार भारत में एक छोटी बच्ची ने चिल्लाकर कहा, "देखो, ये तो बार्बी डॉल है!" 🤣
येशुआ मिनिस्ट्रीज़ की बैंड मैनेजर बनने से पहले मैं वकील और एक बिज़नेस ओनर थी। अब मैं एक माँ हूँ और अपने पति के साथ ‘चमत्कार हर दिन’ की सह-लेखक भी हूँ।
पहले कॅमरॉन और मैं भारत में रहते थे, फिर हम यू.ए.सए चले गए, जहाँ कॅमरॉन ने वर्शिप पास्टर के रूप में सेवा कि। अब हम नीदरलैंड्स में रहते हैं - जो मेरी मातृभूमि है। इसके बावजूद, हमारा दिल दक्षिण एशिया में गहराई से जुड़ा हुआ है; कागज़ों पर तो मैं डच हूँ, लेकिन दिल से देसी हूँ 🫶🏻।
बाइबल में से हमारी शादी की आयत यह थी, इब्रानियों ११:१ – “अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।” हमें नहीं पता था कि यह आयत हमारे परिवार के लिए एक मजबूत बुनियाद बन जाएगी।
२०२० में हमने अपने ज़िन्दगी में सबसे बड़े इम्तिहान का सामना किया था जब हमारे १० महीने के बेटे, ज़ैक, को मस्तिष्क संक्रमण के कारण गंभीर बीमारी हो गई थी। आज भी, वह गंभीर रूप से अक्षम है और हम उसके पूरी तरह से ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।
इस दर्द भरे सफर के दौरान, हमने हर वक्त खुदा की इबादत करना सीखा है - चाहे हम दुनिया भर में सुसमाचार फैलाते हुए, या अस्पताल में अपने बेटे के बिस्तर के पास फुट फुट कर रोते हुए; चाहे हम हज़ारों लोगों के साथ मंच पर नाचते-गाते हुए, या आंसुओं से भीगे तकिये पर नींदहीन रातों को सहते हुए।
हम दूसरों के मदद के बिना, इस मुश्किल रास्ते पर नहीं चल सकते थे और अब, कॅमरॉन और मैं, आपके ईमान के सफर में शामिल होने के लिए रोज़ाना प्रोत्साहन भेजने का सम्मान महसूस करते हैं।

