कामिल मोहब्बत डर को दूर कर देती है

मैंने एक बार किसी को यह कहते हुए सुना था, "ईमान के सामने डर टिक नहीं सकता।" यह शायद सुनने में बड़ा ही पवित्र लगता है, लेकिन मुझे लगता है की यह सच नहीं है।
बाइबल में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि, डर ईमान की कमी की वजह है, या ईमान डर की जगह लेता हैं। लेकिन यह ज़रूर लिखा है:
"प्रेम में भय नहीं होता, वरन् सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है; क्योंकि भय का सम्बन्ध दण्ड से होता है, और जो भय करता है वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ।" – १ यूहन्ना ४:१८
हमने कल लिखा था कि ख़ुदा हमें डर के बदले उसकी मोहब्बत को पाने का न्योता दे रहा हैं। दोस्त , ख़ुदा आज आपसे कहता हैं, "अगर आपके दिल में अब भी डर है, तो उसके पास आओ और वो आपको उसके कामिल मोहब्बत से भर देगा और डर को जड़ से उखाड़ देगा।"
डर को अपने दिल से निकालना आपकी नहीं, पर ख़ुदा की ज़िम्मेदारी हैं। आपको बस यह स्वीकार करना है, "ख़ुदा, मैं डरा हुआ हूँ, मेरी मदद कर।” अब आपको एक चुनाव करना है: डर पर यक़ीन करना है या ख़ुदा पर यक़ीन।
दाऊद राजा कहता हैं:
"जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा।" – भजन संहिता ५६:३
बाइबल के शिक्षक, चार्ल्स स्पर्जन इस आयत के बारे में लिखते हैं: "दाऊद राजा कहता हैं, 'मैं डरा हुआ हूँ।' उसकी इस स्वीकृति की ईमानदारी की प्रशंसा करें। कुछ लोग कभी यह नहीं मानते कि वे डरे हुए हैं। वे हमेशा दिखावा करते हैं कि उन्हें किसी चीज़ की परवाह नहीं है! आम तौर पर इस दुनिया में सबसे बड़ा कायर वही आदमी होता है जो यह कभी स्वीकार नहीं करता हैं कि वह डरा हुआ है।"
दोस्त , हम अपने सफ़र को जारी रखते हुए अपने डर को ख़ुदा के हवाले कर रहे हैं और उसके बरक़त को हासिल कर रहे हैं। आज फिर दुआ करें कि ख़ुदा आपके दिल में छिपे किसी भी डर को प्रकट करें और उसके हवाले करने में मदद करें। वो आपसे नाराज़ या निराश नहीं हैं, बल्कि आपके दिल को अपने उस कामिल मोहब्बत से भरने के लिए बेताब हैं, जो हर डर को दूर करता है।

