तरंग की तरह चमत्कारों का प्रभाव दूर तक होता है

‘चमत्कार हर दिन’ के १५ वें दिन में आपका स्वागत है! आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं? क्या आप प्रेरित महसूस कर रहे हैं और अब दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए तैयार हैं?
हम पढ़ते है की, बाइबल में यीशु मसीह ने कई अद्भुत चमत्कार किए है। जब इन चमत्कारों पर हम गौर करते हैं, तो पता चलता है कि वे केवल उनके लिए नहीं थे जिनके लिए किये गए थे, बल्कि यह पानी में फेंके गए पत्थर की तरह हैं, जो तरंग को पैदा करता हैं।
कुछ चमत्कारों पर ग़ौर करें:
-
जब एक लंगड़े आदमी को यीशु मसीह के पास लाया गया, तो उन्होंने उससे कहा: “मैं तुझ से कहता हूँ, उठ, अपनी खाट उठाकर अपने घर चला जा।” वह उठा और तुरन्त खाट उठाकर सब के सामने से निकलकर चला गया; इस पर सब चकित हुए, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, ‘हम ने ऐसा कभी नहीं देखा।’” - मरकुस २:११-१२
-
जब यीशु मसीह ने एक अंधे आदमी को चंगा किया, “तब वह तुरन्त देखने लगा और परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ उसके पीछे हो लिया; और सब लोगों ने देखकर परमेश्वर की स्तुति की।” - लूका १८:४३
-
“और जब दुष्टात्मा निकाल दी गई, तो वह गूँगा मनुष्य बोलने लगा। इस पर लोगों को आश्चर्य हुआ और वे कहने लगे, ‘इस्राएल में ऐसा कभी नहीं देखा गया।’” - मत्ती ९:३३
-
“और एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली क्योंकि जो आश्चर्यकर्म वह बीमारों पर दिखाता था वे उनको देखते थे।” - यूहन्ना ६:२
हर चमत्कार ने लोगों को ख़ुदा की तारीफ़ करने, उनके सामर्थ्य पर अचम्भा और यीशु मसीह के पीछे हो लेने के लिए प्रेरित किया और यही बात हमारे ज़िन्दगी के लिए भी सत्य है।
दोस्त , हम सब एक ज़िंदा चमत्कार हैं! हमें इस दुनिया में तरंग जैसा प्रभाव निर्माण करने के लिए बनाया गया है। हमारे जिंदगी का मक़सद, दूसरों को, यीशु मसीह के पीछे चलने के लिए प्रेरित करना है।
इसे शुरू करने का एक आसान तरीक़ा है कि इन ‘चमत्कार ई-मेल्स’ को अपने दोस्तों को भेजें, जो प्रोत्साहन की तलाश में हैं, या उनकी अनुमति से उन्हें हमारी सूची में शामिल करें, ताकि वे भी ये ‘चमत्कार हर दिन’ प्राप्त कर सके।

