• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 11 फ़र. 2025

ख़ुदा आपका एक दोस्त है जो भाई से भी ज़्यादा आपके क़रीब है

Publication date 11 फ़र. 2025

कल मैंने आपसे साझा किया था कि ख़ुदा हमसे एक अटूट रिश्ता रखना चाहता हैं। आपका ख़ुदा के साथ कैसा रिश्ता है? शायद आप सोच रहे हैं, "बहुत अच्छा है" या "और बेहतर हो सकता है" या शायद आपको लगता है "मुझे तो पता भी नहीं था कि ख़ुदा के साथ रिश्ता रखना मुमकिन है!"

ख़ुदा पूरी लगन के साथ आपके साथ एक रिश्ते की ख़्वाहिश रखता है। अच्छी बात यह है कि ख़ुदा के साथ रिश्ता बनाने में कभी भी देर नहीं होती है 😃 बस उसे आपके ज़िंदगी में स्वागत करना है।

प्रकाशितवाक्य ३:२० में लिखा है: देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ।”

हालांकि ख़ुदा के साथ रिश्ता रखना एक इंसान के साथ रिश्ता रखने से अलग होता है, लेकिन इसके लिए वही बुनियाद ज़रूरी हैं: इसमें वक्त, लगन, कोशिश और संवाद करने की आवश्यकता होती है।

जितना ज़्यादा समय आप एक दोस्त के साथ बिताते हैं, उतना ही आप उसे बेहतर तरीके से जानने लगते हैं और आपकी दोस्ती और भी मजबूत हो जाती है। ख़ुदा के साथ भी यही सच है। उसे जानने के कुछ तरीके हैं, वचन पढ़ना, इबादत करना, और दुआ में समय बिताना है। आने वाले दिनों में, हम एक साथ देखेंगे कि ख़ुदा के साथ रिश्ता रखने का मतलब क्या है।

नीतिवचन १८:२४ में लिखा है: “मनुष्य के कुछ ऐसे मित्र होते हैं जिनसे उसे हानि हो सकती है, परंतु ऐसा मित्र भी होता है जो भाई से बढ़कर साथ देता है।”

दोस्ती का असली मतलब यीशु मसीह से सीखे, जो अपने दोस्तों के लिए कुर्बान हुआ।

दोस्त इस हफ्ते मैं आपको ख़ुदा के और क़रीब आने के लिए प्रोत्साहित करती हूँ। हर दिन, १०  मिनट के लिए एक टाइमर सेट करें और बिना ध्यान हटाये ख़ुदा के साथ समय बिताएं (अगर मुमकिन हो तो अपना फोन बंद करे! 😉)। आप दुआ कर सकते हैं, बाइबल पढ़ सकते हैं, या आप उसके उपस्थिति में शांत बैठ सकते हैं।

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.