अगर आप मुझे पुरे दिल से तलाश करेंगे, तो मुझे जरुर पाओगे

आज, यीशु मसीह आपको कहना चाहता हैं “मुझे आपके पैसे नहीं चाहिए”! फिर सवाल यह है कि उसे क्या चाहिए?बाइबल में एक अमीर आदमी यीशु मसीह से पूछता है कि, अनंत-जीवन हासिल करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? मरकुस 10:19 में लिखा है, “यीशु मसीह उसे कहता हैं: हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, छल न करना, अपने माता-पिता का आदर करना”।
गर्व से उत्तर देते हुए उस अमीर आदमी ने कहाँ “हे गुरू, मैं ये सब बचपन से मानता आया हूँ”। फिर यीशु मसीह ने उससे कुछ कहाँ।
उस अमीर आदमी को प्यार से देखकर कहाँ, “एक काम कर। जा, अपना सबकुछ बेचकर गरीबों में बाँट देना और तुम्हें स्वर्ग में खजाना मिलेगा। फिर आ, मेरे पीछे चल”।
क्या आप कल्पना कर सकते हो कि कोई आप से कहे ‘’एक काम कर”…और फिर कहे “अपना सबकुछ बेच दे”? यह शायद कोई विशाल काम होगा। हालाँकि, यीशु मसीह उस आदमी की ज़िन्दगी को और मुश्किल नहीं करना चाहते थे और न ही उसके संपत्ति के विरोधी थे।
यीशु मसीह को उस आदमी की संप्पति नहीं, दिल चाहिए था! यीशु मसीह चाहते थे की वो उस अमीर आदमी की पहचान बने, न ही उसकी संपत्ति जो दिवार के समान उन दोनों के बिच खड़ी थी।
यिर्मयाह २९:१३ में लिखा है, “तुम मुझे ढूँढ़ोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे।”
दोस्त , क्या आपके और यीशु मसीह के बिच एसी कोई दीवार है जो आपको उसके पीछे चलने के लिए रोक रही हैं? आइए मिलकर हम उस आदमी के जैसे वही सवाल यीशु मसीह से पूछते हुए दुआ करे:
प्रभु यीशु मसीह, मुझे पूरे दिल से आपके पीछे चलने के लिए क्या करना चाहिए? मुझे दिखा कि मुझमें ऐसी कौनसी बातें है जो मुझे आपकी ओर आने से रोक रही है। मैं आपके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूँ - चाहे वह ‘एक काम’ या ‘कई सारे काम हो’।

