ख़ुदा ताक़तवर हैं… ज़रूरतों को पूरा करनेवाले के रूप में

मेरे पास अनगिनत क़हानियाँ हैं कि कैसे ख़ुदा ने मेरे लिए गैर-मामूली तरीकों से चमत्कार किए हैं। सबसे बड़े चमत्कारों में से एक था हमारे बेटे के अस्पताल का खर्चा एक ही बार में चुका देना! 😮 जब हमारा बेटा अस्पताल में एडमिट हुआ था, हमारे बैंक खातों में लगभग कुछ भी नहीं था। लेकिन ६४ दिनों बाद, जब उसे डिस्चार्ज किया गया, तब हमारे पास काफ़ी था। यह सब एक चमत्कार और ख़ुदा की इनायत ही थी।
बेशक़, हमारी दुआ और गहरी ख्वाहिश यही है की हमारे बेटे को पूरी चंगाई मिले। वह अभी तक़ नहीं हुआ हैं, मगर इस दौरान हमने ख़ुदा की वफ़ादारी को अनगिनत तरीकों से अनुभव किया हैं।
बाइबल में वादा किया गया है:
“मेरा परमेश्वर अपने उस धन के अनुसार जो महिमा में है, तुम्हारी प्रत्येक आवश्यकता को मसीह यीशु में पूरी करेगा।" - फिलिप्पियों ४:१९
ये अल्फाज़, "अपने उस धन के अनुसार जो महिमा में है", मेरे दिल को छू जातें हैं। जब ख़ुदा हमारी ज़रूरतों को पूरा करता हैं, तो वह उम्मीद से कई ज़्यादा देता हैं:
- ख़ुदा अकसर गैर-मामूली तरीकों से जवाब देता हैं, जो हमारे सोच से बिलकुल अलग होता है। जैसे यीशु मसीह ने पतरस को दाईं ओर जाल फेंकने के लिए कहा था। (यूहन्ना २१:६-११)
- ख़ुदा के कार्य अकसर हमारे ज़रूरतों से बढ़ कर होते हैं। यीशु मसीह के चेलों ने इसका अनुभव तब किया जब उन्होंने भीड़ को केवल पाँच रोटियाँ और दो मछलियों से खिलाने के बाद १२ टोकरियाँ भर के बचे हुए टुकड़े इकट्ठा किए (मरकुस ६:४३)
- ख़ुदा अकसर बहुतायत से देता हैं, जैसे गरीब विधवा की कहानी में हैं, जिसकी एक तेल की बोतल से इतना तेल निकला कि वह अपने कर्ज़ चुका सकी और खुद के लिए और अपने दोनों बच्चों के लिए भी रख सकी। (२ राजा ४:१-७)
जब ख़ुदा हमारी दुआओं का जवाब देता हैं, तो वो अपनी दौलत और अपनी महिमा दोनों को अपनी असीम उदारता और बेइंतहा मोहब्बत के ज़रिए दिखाता हैं।
दोस्त मैं आज आपको प्रोत्साहित करता हूँ कि आप अपनी तमाम ज़रूरतों की सूची बनाएं और उन्हें दुआ में ख़ुदा के हवालें कर दें। ख़ुदा से कहें कि आपको यक़ीन है कि वह आपके हर एक ज़रूरतों को यीशु मसीह में अपने उस धन के अनुसार जो महिमा में हैं उसे पूरा करेगा।

